19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुमारपुर में रोड ओवर ब्रिज का निमार्ण कार्य शुरू कराया मंत्री बाबुल ने, काले झंडों के बीच दोबारा शिलान्यास

आसनसोल : भारी उद्योग सह लोक उपक्रम राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रिय ने बुधवार को कुमारपुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का शिलान्यास किया. हालांकि इसके पहले भी उन्होंने इसका शिलान्यास किया था. इस दौरान निर्माण से विस्थापित होनेवाले दुकानदारों ने पुनर्वास की मांग को लेकर मंत्री श्री बाबुल को काले […]

आसनसोल : भारी उद्योग सह लोक उपक्रम राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रिय ने बुधवार को कुमारपुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का शिलान्यास किया. हालांकि इसके पहले भी उन्होंने इसका शिलान्यास किया था. इस दौरान निर्माण से विस्थापित होनेवाले दुकानदारों ने पुनर्वास की मांग को लेकर मंत्री श्री बाबुल को काले झंड़े दिखाये.
तकनीकी कारणों से उस समय निर्माण शुरू नहीं हो सका था. उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार तथा नगर निगम को दोषी ठहराया. साथ ही आशा जतायई कि इस बार इसके निर्माण में कोई परेशानी नहीं होगी. विलंब के कारण इसकी लागत राशि 35 करोड़ से बढ़ कर 55 करोड़ रूपये हो गई है. भारतीय रेल तथा स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के स्तर से इस राशि का आवंटन किया गया है. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने श्री सुप्रिय का स्वागत किया. संचालन सीनियर मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक केसरवानी ने किया.
श्री सुप्रिय ने कहा कि आसनसोल के निवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग कुमारपुर रोड ओवरब्रिज का निर्माण आरंभ हो गया है. जाम से मुक्ति मिलने के साथ-साथ शहर में प्रवेश करने में आसानी और यात्रा सुरक्षित होगी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उन्हें इसके निर्माण का सुझाव तथा ज्ञापन दिया था, उन्हें आमंत्रण भेजे जाने पर भी उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थता जतायी है.
उन्होंने कहा कि 55 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा. ब्रिज निर्माण परियोजना में मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, चौधरी विरेंद्र सिंह सहित पांच मंत्रियों के साथ किये गये कार्य अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे उन्होंने काफी कुछ सिखने में मदद मिली है. उन्होने कहा कि यहां पुल बनाये जाने को लेकर कुछ स्थानीय लोगों ने कार्य करने की इच्छा जतायी है. उन्हें इसका मौका मिलेगा. उन्होंने 50 करोड की राशि से इएसआई अस्पताल भवन एवं 55 करोड की राशि से ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट किया.
उन्होंने कहा कि शहरवासियों को महालया के दिन शताब्दी पार्क का उदघाटन कर दुर्गापूजा का उपहार देंगे.
डीआरएम श्री मिश्रा ने कहा कि ब्रिज का निर्माण मंत्री श्री सुप्रिय के सहयोग के बिना संभव नहीं था. मंडल रेलवे द्वारा यात्रियों को उन्नत यात्री परिसेवा प्रदान करने में सांसद के मद से 1.55 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त हुई है. स्टेशन परिसर पर किये जा रहे उन्नत यात्री परिसेवाओं के विकास के लिए श्री सुप्रिय तत्पर रहे हैं.
श्री मिश्रा ने कहा कि अगस्त 2018 तक रेल मंडल की अर्जित आय 1740 करोड रही है. जो पिछले वर्ष की तुलना में 33 प्रतिशित अधिक है. पूर्व रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) सुधीर अग्रवाल, एडीआरएम आरके बर्णवाल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा आदि उपस्थित थे.
वर्ष 2016 में हुआ था इसका एमओयू
ओवरब्रिज निर्माण के लिए रेल एवं सेल-आइएसपी के बीच वर्ष 2016 में एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे. 55 करोड की लागत राशि रेल एवं सेल संयुक्त रूप से उपलब्ध करायेंगे. निर्माण का दायित्व कोलकाता की कंपनी मेसर्स ब्रिज एंड रूफ कंपनी लिमिटेड को मिला है. ब्रिज की कुल लंबाई 630 मीटर होगी. आसनसोल इंड में स्लोप की कुल लंबाई 366 मीटर एवं बराकर इंड में स्लोप की लंबाई 231 मीटर होगी.
मंत्री को दिखाये काले झंडे, मांगा पुनर्वास
कुमारपुर रेल क्रॉसिंग के निकट ओवर ब्रिज के शिलान्यास समारोह में आने के क्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों एवं हॉकरों ने मंत्री श्री सुप्रिय को काले झंडे दिखाये और उनके वाहन को घेर लिया. उन्होंने ने कहा कि ब्रिज निर्माण से वहां वर्षों से रह रहे कुमारपुर के सैकडों दुकानदार और हॉकरों का रोजगार छिन जायेगा.
उन्होंने मंत्री से पुनर्वास की मांग की. श्री सुप्रिय ने प्रदर्शनकारियों से शहर के विकासमूलक कार्यों में सहयोग करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ब्रिज के निकट ही फुटपाथ में हॉकरों के लिए व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समस्या का समाधान का आश्वासन दिया. श्री सुप्रिय ने कहा कि उन्हें काले झंडे दिखाने वालों से उन्होंने साफ कह दिया कि वे आसनसोल का विकास करेंगे और काले झंडे दिखायेंगे यह स्वीकार नहीं होगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel