Advertisement
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की पहल पर बांटे गये सहायक उपकरण, शिविर में 1200 दिव्यांग हुए लाभान्वित
आसनसोल : सामाजिक अधिकारिता शिविर के तहत भारी उद्योग सह लोक उपक्रम राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रिय ने स्टेशन रोड स्थित नजरूल मंच पर लोकसभा क्षेत्र के दिव्यांगों के बीच 16 लाख रूपये मूल्य के सहायक उपकरण वितरित किये. आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने किया. सहायक उपकरणों का निर्माण कृत्रिम अंग निर्माण […]
आसनसोल : सामाजिक अधिकारिता शिविर के तहत भारी उद्योग सह लोक उपक्रम राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रिय ने स्टेशन रोड स्थित नजरूल मंच पर लोकसभा क्षेत्र के दिव्यांगों के बीच 16 लाख रूपये मूल्य के सहायक उपकरण वितरित किये.
आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने किया. सहायक उपकरणों का निर्माण कृत्रिम अंग निर्माण विभाग (कानपुर) ने किया है. भाजपा जिलाध्यक्ष लखन घुरूई, उपाध्यक्ष प्रशांत चक्रवर्ती, सुब्रत मिश्र, जिला आईटी सेल के प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, एसएन लांबा, मंडल अध्यक्ष मदन मोहन चौबे, महासचिव सुदीप चौधरी, मंडल अध्यक्ष बापी साहा, कुंदन ठाकुर आदि उपस्थित थे.
शिविर में दिव्यांगों के बीच 67 फोल्डिंग व्हील चेयर, 67 ट्राइसाइकिल, 26 क्रच एल्बोव, 138 क्रच एक्सिला, 18 वाकिंग स्टिक, एक रोलेटर, 17 ब्लाइंड स्टिक, एक स्मार्ट केन, सात एमसाईड किट, 128 डिजिटल श्रवण यंत्र, 768 बैटरी युक्त श्रवण यंत्र वितरित किये गये. शिविर के आयोजन के पूर्व 13 सितंबर से 15 सितंबर तक नियामतपुर, मोहिशिला, रानीगंज, न्यू टाउन (बर्नपुर) आदि स्थानों पर शिविर लगाकर इसकी जानकारी दी गई थी.
मंत्री श्री सुप्रिय ने कहा कि मंत्रालय की कल्याणकारी योजनाओं के तहत दिव्यांगों के बीच नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किये गये हैँ. उन्होंने कहा कि आधुनिक उपकरणों की श्रैणी में एलिम्को द्वारा दिव्यांगों के लिए निर्मित उपयोग में सरल और आसानी से प्रयुक्त किये जा सकने वाले मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ज्वायस्टिक ऑपरेटेड व्हील चेयर, स्मार्ट केन, डिजीटल श्रवण यंत्र का वितरण किया गया. मंत्रालय द्वारा दिव्यांगों के लिए सार्वजनिक स्थानों रेल स्टेशन, बस स्टेंड, सरकारी भवनों को चिंहित कर उनमें सुगम्य वातावरण उपलब्ध कराने हेतु सुगम्य भारत अभियान की योजना के तहत कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार दिव्यांगों के लिए यूनिवर्सल आइडी प्रदान करने की योजना पर काम कर रही है. योजना के तहत दिव्यांगों को संपूर्ण भारत में एक ही पहचान पत्र के द्वारा सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगों को स्वनिर्भर करने की योजना पर काम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement