अलीपुरद्वार : खुद को रेलवे का वरिष्ठ अधिकारी बताकर उसने एक युवक को नौकरी का झांसा दिया. इसी आधार पर हासीमारा निवासी रोहित कुजूर ने जलदापाड़ा निवासी उत्तम ग्वाला से 30 हजार रुपए लिये थे.
उसने कहा था कि वह उसे रेलवे में नौकरी दिला देगा. लेकिन काफी दिन बीतने के बाद भी जब उसे कोई नियुक्तिपत्र नहीं मिला तो बीते तीन सितंबर को उत्तम ग्वाला को संदेह हुआ जिसके बाद उसने मदारीहाट थाने में शिकायत दर्ज करायी. उसके बाद ही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी रोहित कुजूर को गिरफ्तार कर शनिवार की रात को थाने ले गयी. आरोपी को आज अलीपुरद्वार अदालत में चालान किया गया.