बिहार के पूर्णिया जा रहे आदिवासी श्रमिकों में चार घायल भी
माथाभांगा-सिलीगुड़ी रोड पर ट्रक से टकरायी बोलेरो
कूचबिहार : एक सड़क हादसे में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गयी. घटना में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना सोमवार रात लगभग दो बजे कूचबिहार जिले में माथाभंगा- सिलीगुड़ी राज्य सड़क पर भोगग्रामगुड़ी इलाके में घटी.
गाड़ियों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही माथाभांगा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों व घायलों को माथाभांगा महकमा अस्पताल भेजा. अस्पताल में इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हुई. घायलों की हालत भी चिंताजनक बतायी गयी है. दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
पुलिस ने मृतकों के नाम रत्ना मुंडा (45), पायरा मुंडा (40), अजय सोना, सोम सोना, सोनामनी मुंडा (2) बताया है. जबकि एक अन्य मृत बच्चे के नाम का पता नहीं चल पाया है. घायलों की पहचान बुधुआ खरिया (40), मोना मुंडा (35), सोमरा मुंडा (40), बिराज मुंडा (12) के रूप में की गयी है. सभी घायल फिलहाल माथाभांगा महकमा अस्पताल में चिकित्साधीन हैं.
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के एक यात्री सोमरा मुंडा ने बताया कि रात को बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आदिवासी श्रमिकों का दल अलीपुरद्वार जिले के शामुकतला से बिहार के पूर्णिया में काम के लिए जा रहा था. देर रात लगभग दो बजे बोलेरो गाड़ी ने बेकाबू होकर माथाभांगा-सिलीगुड़ी राज्य सड़क के भोगग्रामगुड़ी इलाके में सड़क पर खड़े एक ट्रक को पीछे से जोरदार धक्का मारा. इस टक्कर से बोलेरो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे खाई में चली गयी. इसके बाद स्थानीय निवासियों ने माथाभांगा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. खबर पाकर पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्राथमिक तौर पर अनुमान है कि बोलेरो चालक की आंख लगने से यह हादसा हुआ है.