14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर भाषा भाषी सुझाव रखने को स्वतंत्र

रानीगंज : आसनसोल नगर निगम तथा आसनसोल हिंदी अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 30 अगस्त को रानीगंज के राजपाड़ा स्थित स्पोर्ट्स एसेंबली के सभागार में आयोजित होने वाले त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज एवं जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सिलसिलेवार बैठक जारी है. कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से […]

रानीगंज : आसनसोल नगर निगम तथा आसनसोल हिंदी अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 30 अगस्त को रानीगंज के राजपाड़ा स्थित स्पोर्ट्स एसेंबली के सभागार में आयोजित होने वाले त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज एवं जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सिलसिलेवार बैठक जारी है.
कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से शनिवार की शाम को भी रानीगंज के रामबगान स्थित माइकल मधुसूदन दत्त स्मृति फ्री प्राइमरी स्कूल सभागार स्थानीय लोगों को लेकर बैठक की गई. अध्यक्षता अंचल के समाजसेवी दयाशंकर राय ने की. बैठक के दौरान कॉलेज के हिंदी विभाग के प्रोफेसर(डॉ.) महेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 30 को होने वाला यह कार्यक्रम सच मायने में अभिभावक एवं शिक्षकों की मीटिंग है.
इसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर टीडीबी कॉलेज में शैक्षणिक स्तर के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षकों की संख्या आदि में सुधार के लिये सबका सुझाव मांगा गया है. उन्होंने कहा कि कॉलेज से जो पढ़कर निकले हैं, जो पढ़ रहे हैं तथा जो पढ़ने वाले हैं उन्हें ध्यान में रखकर एवं इस कॉलेज के प्रति अपना नैतिक दायित्व निभाते हुये इस कार्यक्रम को सफल बनाना है.
सिआरसोल के रहने वाले सदानंद गोराई ने कहा कि कार्यक्रम में हिंदी, बांग्ला तथा उर्दू भाषा भाषी अपने विचार रख सकते हैं. भले ही कार्यक्रम हिंदी अकादमी आयोजित कर रहा है लेकिन इसमें सभी भाषाभाषी उपस्थित रहेंगे. वे अपनी बात रख पायेंगे. आसनसोल नगर निगम तथा हिंदी अकादमी ने सराहनीय कदम उठाया है.
पंजाब निवासी सतवीर सिंह ने कहा, ‘मैं इस कॉलेज में पढ़ा हूं. बचपन से ही सुनता आया हूं कि इस कॉलेज का दूर-दूर तक नाम है. लेकिन कॉलेज की एक समस्या वर्षों पहले से आज तक जस की तस बनी हुयी है.
यहां रिजल्ट निकलने के पश्चात सर्टिफिकेट आने में काफी समय लग जाता है. नौकरी, विशेष कोर्स में दाखिले के लिये उसकी जगह वेटिंग फॉर सर्टिफिकेट लिखना पड़ता है. इस समस्या का समाधान होना चाहिये. रामेश्वर नाथ ने कहा हिंदी अकादमी इतना बड़ा कार्यक्रम कर रहा है. यह सराहनीय है. हम लोगों को कॉलेज पर गर्व है. पंजाबी मोड निवासी विपिन सिंह ने कहा, ‘महाविद्यालय के विकास को लेकर इस तरह का कार्यक्रम किया जाना वास्तव में सराहनीय है. उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के मेयर की देखरेख में कॉलेज का लगातार विकास हो रहा है.
मेयर कॉलेज की शासकीय कमेटी के अध्यक्ष भी हैं. आने वाले समय में कॉलेज का और भी विकास होगा, ऐसा हम लोगों को उम्मीद है. हिंदी अकादमी के सचिव मनोज यादव ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए कहा कि त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज को लेकर आसनसोल नगर निगम के मेयर ने जो सपना देखा है उस सपने को साकार करने में हम सभी रानीगंज वासियों को उनका साथ देना होगा. कॉलेज का विस्तारीकरण जरूरी है. अधिकांश विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट तथा रोजगारमूलक शिक्षा की व्यवस्था हो इसके लिए हम लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा.
पंजाबी मोड़ निवासी दयाशंकर राय ने कहा, ‘पहली बार कोई कॉलेज जनता के बीच चल कर आया है. एक ऐसा कार्यक्रम होने जा रहा है जहां हम लोगों की बातें सुनी जायेगी. अपने विचार से कॉलेज प्रबंधन को अवगत कराना है. ऐसे कार्यक्रम में हमलोगों की उपस्थिति अनिवार्य है. बैठक में सदन सिंह, माधव सिंह सहित पंजाबी मोड़ से काफी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन स्थानीय समाजसेवी वकील सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें