Advertisement
पानागढ़ : बमबाजी से दहल उठा इलाका
30 घायल, 20 की हालत गंभीर पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के कालना महकमा स्थित नादनघाट थाना के समुंदगण में ईद की नमाज अता करने के बाद युवक द्वारा फेसबुक पर स्थानीय कुछ महिलाओं की अश्लील तस्वीर पोस्ट किये जाने की घटना को केंद्र कर दो गुटों में संघर्ष हो गया. समूचा इलाका रणक्षेत्र में […]
30 घायल, 20 की हालत गंभीर
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के कालना महकमा स्थित नादनघाट थाना के समुंदगण में ईद की नमाज अता करने के बाद युवक द्वारा फेसबुक पर स्थानीय कुछ महिलाओं की अश्लील तस्वीर पोस्ट किये जाने की घटना को केंद्र कर दो गुटों में संघर्ष हो गया. समूचा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जमकर बमबाजी की गयी. अस्त्र-शस्त्र लेकर एक-दूसरे पर प्रहार किया गया. करीब 30 लोग घायल हुये हैं. इनमें से 20 की हालत चिंताजनक है. घायलों को कालना अस्पताल में भर्ती किया गया है. स्थिति तनावपूर्ण बनता देख भारी संख्या में पुलिस बल को उतारा गया. पुलिसिया गश्त लगातार जारी है.
नादन घाट पुलिस प्रभारी मिथुन घोष ने बताया कि फेसबुक पर फर्जी अकाउंट खोलकर महिलाओं की अश्लील तस्वीर पोस्ट किये जाने की घटना को लेकर दो गुटों के बीच संघर्ष हो गया. 30 लोग घायल हुये हैं.
कइयों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रित है. इलाके में पुलिसिसा गश्ती लगायी जा रही है. घटना में भूलवेदी, किरण बीवी, हामीदुल बीबी, जलीबीबी, शफीक उल शेख समेत कई लोगों की अवस्था चिंताजनक है. इन पर धारदार अस्त्र से प्रहार किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement