Advertisement
लाइट्समैन की सामाजिक सुरक्षा को राज्य सरकार प्रतिबद्ध
रूपनारायणपुर : नौ सूत्री प्रस्ताव और नौ सूत्री नियमों के पालन पर आम सहमति के साथ आसनसोल इलेक्ट्रिकल, लाइट, साउंड एंड जेनरेटर ऑनर्स वेलफेयर एसोसियेशन के सालानपुर जोन का वार्षिक सम्मेलन रविवार को स्थानीय नांदनिक हॉल में सम्पन्न हुआ. स्थानीय विधायक विधान उपध्याय ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया. सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष […]
रूपनारायणपुर : नौ सूत्री प्रस्ताव और नौ सूत्री नियमों के पालन पर आम सहमति के साथ आसनसोल इलेक्ट्रिकल, लाइट, साउंड एंड जेनरेटर ऑनर्स वेलफेयर एसोसियेशन के सालानपुर जोन का वार्षिक सम्मेलन रविवार को स्थानीय नांदनिक हॉल में सम्पन्न हुआ. स्थानीय विधायक विधान उपध्याय ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया.
सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष श्यामल मजूमदार, जिला परिषद सदस्य सह सालानपुर ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, रूपनारायणपुर पुलिस फांडी के प्रभारी सिकंदर आलम, एसोसिएसन के केंद्रीय कमेटी के सचिव चंडीचरण मंडल आदि उपस्थित थे. संगठन के सदस्यों ने विधायक को नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. विधायक ने उनकी मांगों पर सरकारी स्तर से सहयोग का आश्वासन दिया.
दुर्गापूजा के पूर्व नया रेट चार्ट तैयार कर सभी सदस्यों को सौपा गया. संगठन के नियमों का उल्लंघन करने पर पांच हजार रूपये जुर्माना का प्रावधान सर्वसम्मति से निर्धारित किया गया. 82 प्रतिनिधि उपस्थित थे. विधायक श्री उपाध्याय ने कहा कि किसी भी सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम में जेनरेटर, लाइट, साउंड का होना अनिवार्य है.
इस पेशे से जो लोग जुड़े हैं, उनकी सामाजिक सुरक्षा को लेकर भी सरकार प्रयास कर रही है. एसोसिएसन के कार्य की उन्होंने सराहना की और अपने स्तर से सदस्यों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया. सम्मेलन में इस पेशे से जुड़े लोगों और उनके कर्मियों के ग्रुप इंश्योरेंस करने, सालानपुर जोन का एक स्थायी कार्यालय बनाने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन के अंत मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement