Advertisement
शिल्पांचल में बकरीद की तैयारियां जोरशोर से, बाजार गुलजार
दुर्गापुर : ईद-उल-जुहा को लेकर दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है. बकरों की खरीदारी से लेकर मिठाई, बर्तन और नये कपड़ों की खरीदारी के लिए लोग बाजार का रूख करते दिख रहे हैं. शहर में बकरीद के त्योहार को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. […]
दुर्गापुर : ईद-उल-जुहा को लेकर दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है. बकरों की खरीदारी से लेकर मिठाई, बर्तन और नये कपड़ों की खरीदारी के लिए लोग बाजार का रूख करते दिख रहे हैं. शहर में बकरीद के त्योहार को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. बाजारों में भी भीड़ उमड़ने लगी है.
बकरीद पर्व को लेकर बाजार गुलजार दिख रहा है. आवश्यकतानुसर लोग सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. बकरीद का पर्व बुधवार को मनाया जायेगा और इस दिन ईदगाहों और मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करायी जायेगी. ईदगाहों और मस्जिदों में बकरीद की नमाज के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. घरों में भी लोगों ने तैयारियां तेज कर दी हैं ताकि समय से त्योहार की सभी तैयारियां पूरी हो जाएं.
इसे लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में तैयारी शुरू कर दी है. उधर पर्व की खरीदारी को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है. बाजारों में रेडीमेड कपड़ों, कॉस्मेटिक्स की दुकानों में खरीदारी चल रही है. कोई कुर्ता-पाजामा खरीद रहा है तो कोई पैंट-शर्ट या टी-शर्ट की खरीदारी करने में लगा हुआ है. महिलाएं भी रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर लेटेस्ट डिजाइन के सूट की खरीदारी के लिए बाजार में चहलकदमी करती नजर आ रही हैं. त्योहार पर व्यंजन बनाए जाने के लिए सेवई तथा दूसरे जरूरी सामानों की बिक्री के लिए दुकानें सजी हुई हैं. बाजार में महिला खरीदारों की भीड़ से पूरा बाजार भर गया.
महिला खरीदारों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने नए-नए डिजाइनों के कपड़ों और सामान से अपनी दुकानों को सजा रखा है. पुरुष खरीदार भी पीछे नहीं रहे और कुर्ते व टोपी खरीदते दिख रहे हैं. सबसे अधिक अलीगढ़ी कुर्ता पायजामा की मांग हो रही है. रेडिमेड दुकानों में कुर्ता पायजामा की खरीदारी के लिए लोग आ रहे हैं. बाजार में तीन सौ रूपये से लेकर बारह सौ रुपये तक कुर्ता पायजामा मिल रहे हैं. टोपी बीस रुपये से लेकर एक सौ रूपये तक उपलब्ध है.
महिलाएं श्रृंगार की दुकानों में भीड़ लगा रही है. श्रृंगार का सामान खरीदने के लिए इनकी भीड़ देखी जा रही है. पर्व को लेकर इत्र और सेंट की बिक्री भी बढ़ी हुई है. तरह-तरह के इत्र बाजार में मौजूद है. अधिकांश मध्यम परिवार के लोग मंजूमा इत्र की खरीदारी कर रहे हैं. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यूं तो डयूडरेंट और स्प्रे की भी खरीदारी लोग कर रहे हैं लेकिन लेकिन सबसे अधिक इत्र और सेंट की मांग बढ़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement