12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानकीकरण कमेटी में मांगी भागीदारी, इंटक के कोल फेडरेशन ने सीआइएल चेयरमैन को लिखा पत्र

आसनसोल : राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन (इंटक) के महासचिव एसक्यू जामा ने कोल इंडिया के चेयरमैन एके झा को पत्र लिखा है. एक अगस्त को आये दिल्ली हाई कोर्ट के आये फैसले के हवाले उन्होंने जेबीसीसीआई मानकीकरण कमेटी में प्रतिनिधित्व देने की मांग की है. श्री जामा ने कोल इंडिया के पत्रांक 708 दिनांक 26 […]

आसनसोल : राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन (इंटक) के महासचिव एसक्यू जामा ने कोल इंडिया के चेयरमैन एके झा को पत्र लिखा है. एक अगस्त को आये दिल्ली हाई कोर्ट के आये फैसले के हवाले उन्होंने जेबीसीसीआई मानकीकरण कमेटी में प्रतिनिधित्व देने की मांग की है. श्री जामा ने कोल इंडिया के पत्रांक 708 दिनांक 26 मई, 2018 के तहत जेबीसीसीआइ मानकीकरण कमेटी में एक-एक सीट देने की मांग की. इंटक की ओर से दो सदस्यों- राजेन्द्र प्रसाद सिंह तथा एसक्यू जामा को कमेटी में शामिल करने का आग्रह किया.
जामा ने किया मामला डिस्पोजल का दावा
पत्र में उन्होंने कहा है कि गत एक अगस्त, 2018 को दिल्ली हाईकोर्ट में इंटक रेड्डी व राजेन्द्र गुट को जेबीसीसीआइ से अलग रखने के मामले पर सुनवाई हुई. चूंकि जेबीसीसीआई-10 का गठन हो चुका है तथा वेजबोर्ड दस के समझौते से कोर्ट के आदेश पर इंटक ने खुद को अलग रखा. इसलिए छह सितंबर, 2016 से इंटक के जेबीसीसीआइ में शामिल नहीं रहने पर लकी रोक संबंधी मामले को कोर्ट ने डिस्पोज (डिसमिस) कर दिया है. इसके बाद अब इंटक जेबीसीसीआइ मानकीकरण कमेटी मे शिरकत कर सकती है.
विरोध पर ददई गुट अभी भी कायम
श्री जामा ने पत्र की प्रतिलिपि कोल इंडिया के निदेशक ( कार्मिक व औद्योगिक संबंध), महाप्रबंधक (एमपीएंडआइआर) के अलावा इंटक के राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह को भी प्रेषित किया है. इधर इंटक ददई गुट ने स्पष्ट कहा है कि कोर्ट ने किसी को भी किसी कमेटी में शामिल करने का कोई आदेश नहीं दिया है. अगर कोल इंडिया ने इंटक रेड्डी गुट को किसी भी कमेटी में प्रतिनिधित्व दिया तो इसके खिलाफ वे लोग कोर्ट में जायेंगे.
कमेटी में प्रबंधन के 12, यूनियन के छह सदस्य
गत 26 मई, 2018 को कोल इंडिया प्रबंधन की ओर से जेबीसीसीआइ मानकीकरण कमेटी की जारी सूची में कुल 18 सदस्य है. कोल इंडिया प्रबंधन की ओर से कुल 12 तथा चार यूनियनों की ओर से छह सदस्य थे. इसमें यूनियनों की ओर से एटक तथा सीटू को एक-एक सीट तथा एचएमएस व बीएमएस को दो-दो सीट दी गई है.
इंटक का मामला कोर्ट में लंबित रहने के कारण इंटक की सीट खाली रखी गई थी. एचएमएस के नत्थूलाल पांडेय, एसके पांडेय, बीएमएस के बीके राय व वाइएन सिंह, एटक के रमेन्द्र कुमार तथा सीटू से डीडी रामानंदन शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें