Advertisement
स्कूली छात्रों की दो वर्गों में होगी संगीत, नृत्य कविता प्रतियोगिता
आसनसोल : राज्य सरकार ने निर्देश पर आगामी 14 अगस्त को कन्याश्री दिवस और 26 अगस्त को राखी बंधन सह सांस्कृतिक दिवस आयोजन को लेकर शुक्रवार को आसनसोल सदर महकमाशासक कार्यालय में जिले की अधिकारियों की बैठक हुयी. महकमाशासक प्रलय रायचौधरी ने बैठक की अध्यक्षता की. युवा कल्याण विभाग के जिला नोडल अधिकारी सह नजारत […]
आसनसोल : राज्य सरकार ने निर्देश पर आगामी 14 अगस्त को कन्याश्री दिवस और 26 अगस्त को राखी बंधन सह सांस्कृतिक दिवस आयोजन को लेकर शुक्रवार को आसनसोल सदर महकमाशासक कार्यालय में जिले की अधिकारियों की बैठक हुयी. महकमाशासक प्रलय रायचौधरी ने बैठक की अध्यक्षता की.
युवा कल्याण विभाग के जिला नोडल अधिकारी सह नजारत डिप्टी कलेक्टर दिव्येन्दु मजूमदार, कन्याश्री के जिला नोडल अधिकारी मानस पांडा, आसनसोल नगर निगम के सचिव प्रलय चौधरी, महकमा सूचना व संस्कृति अधिकारी समाप्ति दत्ता, सभी प्रखंडों के बीडीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में दोनों दिवस के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी.
महकमा शासक श्री रायचौधरी ने बताया कि 14 अगस्त को कन्याश्री दिवस पर सभी आठ प्रखंडों में 13 से 15 वर्ष आयु और 16 से 17 वर्ष आयु के छात्र छात्राओं को दो विभागों में विभक्त कर संगीत, नृत्य और कविता पाठ की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. सभी स्पर्धाओं में अव्वल तीन-तीन प्रतियोगियों के पुरस्कृत किया जायेगा. महकमा स्तर और जिला स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.
सभी आठ प्रखंडों से पढ़ाई, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष प्रतिभावाले पांच बच्चों को इस दिन जिलाशासक सम्मानित करेंगे. उपहार के साथ नगद पांच हजार रुपया देकर बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा. बच्चों के चयन के लिए प्रखंडों से सूची मांगी गयी है. इसके साथ ही कन्याश्री को लेकर बेहतर कार्य करने वाले प्रखण्ड और महकमा को पुरस्कृत किया जायेगा.
26 अगस्त को राखी बंधन सह सांस्कृतिक दिवस पर सुबह दस बजे प्रखण्ड, महकमा, दोनों नगर निगम और जिला में एक साथ कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें रवींद्रनाथ टैगोर और काजी नाजरूल इस्लाम की प्रतिमाओ पर पुष्प अर्पित किये जायेंगे. विभिन्न सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा होगी और सभी एक दूसरे को राखी बांध कर इस दिवस को मनाया जायेगा.
जिले की दो बच्चियों को सम्मानित करेंगी सीएम
महकमा शासक श्री रायरचौधरी ने बताया कि कन्याश्री दिवस पर नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तर के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सभी जिले से दो-दो छात्राओं को विशेष प्रतिभा के क्षेत्र में सम्मानित करेंगी. पश्चिम बर्दवान जिले से इस क्षेत्र में शांतिनगर स्कूल बर्नपुर की छात्रा साबरी चौधरी, जिसने प्रतिकूल आर्थिक परिस्थिति में भी उच्च माध्यमिक में बेहतर परिणाम हासिल किया और दुर्गापुर फरीदपुर प्रखण्ड की छात्रा मंशा हाजरा जो दिव्यांग होते हुए भी पढ़ायी में बेहतर परिणाम हासिल किया को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement