Advertisement
नितुरिया सर्किल में थे कार्यरत, लगायी फांसी, मिला सुसाइडल नोट
आद्रा : रघुनाथपुर शहर के रघुनाथपुर लॉज से अपर स्कूल निरीक्षक सोन्टू मल्लिक (30) का शव पुलिस ने बरामद किया. वह झारग्राम जिले के बीनपुर थाना अंतर्गत हरदा गांव का निवासी था.लॉज मालिक सुब्रत भगत ने बताया कि सोन्टू ने खुद को नितुरिया सर्किल का एएसआई बताया था. पिछले आठ महीने से लॉज में ही […]
आद्रा : रघुनाथपुर शहर के रघुनाथपुर लॉज से अपर स्कूल निरीक्षक सोन्टू मल्लिक (30) का शव पुलिस ने बरामद किया. वह झारग्राम जिले के बीनपुर थाना अंतर्गत हरदा गांव का निवासी था.लॉज मालिक सुब्रत भगत ने बताया कि सोन्टू ने खुद को नितुरिया सर्किल का एएसआई बताया था.
पिछले आठ महीने से लॉज में ही रहते थे. पर काफी गुमसुम रहते थे. पिछले दो दिनों से वह बाहर नहीं निकले थे. सफाईकर्मी उनके कमरे में सफाई करने पहुंचा तो बदबू आने लगी. पुलिस को सूचना दी गई. लॉज के कमरे के दरवाजे खोलने पर पुलिस ने उन्हें गमछे के सहारे फंदे से लटकता पाया .
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया शव के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. उन्होंने अपनी मौत के लिए खुद को दोषी बताया है. मृतक के परिजनों को जानकारी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement