पानागढ़ : दिल्ली में भूख से तीन बच्चों की मौत ने पूरे देश को झंकझोर कर रख दिया. राजधानी दिल्ली की यह हृदयविदारक घटना से लोग अभी उबर नहीं पाये है कि रविवार को इसी तरह की एक घटना वीरभूम जिले के मल्लारपुर थाना के तालोया ग्राम में प्रकाश में आयी है. गांव के एक घर में दाने-दाने को मोहताज मां-बेटे अस्वस्थ पाये गये. पांच दिनों से अन्न का एक दाना पेट में नहीं गया है. भूख के कारण ये अस्वस्थ हो गये हैं. घटना के प्रकाश में आने के बाद से स्थानीय प्रशासन व पंचायत समेत इलाके में खलबली मच गयी.
पीड़िता लक्खी मुर्मू(65) ने कहा कि 10 वर्ष पूर्व पति राम मुर्मू काम के सिलसिले में दिल्ली गये. उसके बाद आज तक वे लौटकर नहीं आये. पति की अनुपस्थिति में भीख मांग कर दो पुत्रों को लेकर किसी तरह गुजर बसर करती रही. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश, अस्वस्थता के कारण वह बाहर नहीं निकल पायी. घर में अन्न का एक दाना नहीं है. इसी कारण पांच दिनों से उन्हें खाना नसीब नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि बड़ा पुत्र उन्हें छोड़कर अलग रहता है.
पंचायत से आवेदन किया गया था लेकिन कोई सरकारी मदद नहीं मिली है. घर में पांच पैसा नहीं है ताकि कुछ खरीद कर खा सकें. ऐसी विकट स्थिति में मां और पुत्र घर में भुखमरी के कारण अस्वस्थ हो गये. पंचायत प्रधान हज मोहम्मद शेख ने बताया कि मीडिया से उन्हें खबर मिली. इस घटना की भनक तक नहीं मिल पाई. उन्होंने जल्द ही पीड़ित परिवार को अनाज तथा अन्य सरकारी सुविधाओं को मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.