शिशु निकेतन के गार्ड देव हाड़ी की करतूतों का खुल रहा पिटारा
Advertisement
शिशु निकेतन के गार्ड देव हाड़ी की करतूत: लड़कों के साथ लड़कियों को भी बनाता था शिकार
शिशु निकेतन के गार्ड देव हाड़ी की करतूतों का खुल रहा पिटारा रिमांड में लेकर पुलिस पूरी गंभीरता से खंगालेगी सभी मामलों को रूपनारायणपुर: नौ सौ छात्रों वाले इलाके के प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में से एक शिशु निकेतन विद्यालय में केयरटेकर देब हाड़ी द्वारा छात्रों के साथ जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का मामले को […]
रिमांड में लेकर पुलिस पूरी गंभीरता से खंगालेगी सभी मामलों को
रूपनारायणपुर: नौ सौ छात्रों वाले इलाके के प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में से एक शिशु निकेतन विद्यालय में केयरटेकर देब हाड़ी द्वारा छात्रों के साथ जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का मामले को लेकर शनिवार को स्कूल परिसर और सालानपुर थाना परिसर में छात्रों के अविभावक और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस वाहन से उतारकर लाकअप में ले जाने के क्रम में लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ही आरोपी की जमकर पिटाई की. पहले से गिरफ्तार स्कूल के प्राचार्य के साथ भी लोगों ने थाने में धक्कामुक्की की.
छात्र के बयान के आधार पर प्राचार्य गिरफ्तार
एसीपी (वेस्ट) एसके चौधरी ने पीड़ित छात्र और उसके परिजन से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की. छात्र ने उन्हें बताया कि इस घटना की जानकारी उसने क्लास टीचर को दिया था. मैडम ने इसकी जानकारी प्राचार्य को दी थी. सूचना मिलने के बाद प्राचार्य ने केयरटेकर को पुलिस के हवाले करने के बजाय घटना को दबाकर केयरटेकर को भगा दिया. पुलिस ने अपराध छुपाने और अपराधी को पुलिस के हवाले करने के बजाय भागने के आरोप में प्राचार्य को गिरफ्तार किया.
कैसे बनाता था वह बच्चों को शिकार
छात्रों के अनुसार केयरटेकर छात्रों को चौथे या पांचवे पीरियड में किसी टीचर द्वारा उसे बुलाने का बहाना देकर उन्हें बुलाता था और छत पर ले जाता था. वहां जबरन उनके कपड़े उतार देता था. चिल्लाने पर मारने की धमकी देता और उसके खिलाफ प्राचार्य के पास शिकायत करने को लेकर डराता था. जिसके बाद वह उनके साथ गलत कार्य करता था. एक बार शिकार हो चुके बच्चे उसके चंगुल से बाहर नहीं निकल पाते थे. बच्चों को वह अश्लील फोटो भी दिखता था. यह कार्य वह पिछले कई सालों से कर रहा है. यहां से निकल चुके कुछ छात्रों ने भी बताया कि उनके साथ भी यह हरकत वह कर चुका है.
बच्चियों के साथ भी हरकत की बात आयी सामने
शनिवार को इस कांड का खुलासा होने के बाद कुछ बच्चियों ने अपने अभिभावकों को बताया कि वह केयरटेकर उनके शरीर के विभिन्न जगहों पर हाथ फेरता था. एक बच्ची को भी अपने हवस का शिकार बनाने की बात भी सामने आयी है. लेकिन बदनामी के डर से कोई शिकायत नहीं कर रहा है. एसीपी श्री चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.
गार्जियन ने दिखाई हिम्मत
अल्लाडी निवासी पीड़ित छात्र के पिता आसनसोल न्यायालय में छठे एसीजेएम कोर्ट में कर्मचारी है. उन्होंने बताया कि इस घटना की पुष्टि अन्य छात्रों से होने के बाद उन्होंने सभी को कहा कि पुलिस में शिकायत करते है. लेकिन सभी बदनामी के डर से शिकायत से पीछे हट गये इस घटना की शिकायत न करने से मामला आगे और भी गंभीर हो सकता था. जिसके कारण उन्होंने शिकायत की.
आपराधिक गतिविधि खंगाल रही पुलिस
आरोपी देब हाड़ी झारखण्ड राज्य के मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत हलुद कनाली गांव का निवासी बासुदेव हाड़ी का पुत्र है. एसीपी श्री चौधरी ने बताया कि आरोपी का पिछला कोई अपराध सालानपुर इलाके में नहीं है. झारखंड में उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि है कि नहीं यह खंगाला जा रहा है.
32 साल पुराना है यह स्कूल
शिशु निकेतन विद्यालय रूपनारायणपुर इलाके के कुछ प्रतिष्ठित निजी स्कूल में एक है. वर्ष 1986 में बंगला माध्यम निजी स्कूल के रूप में इसकी स्थापना हुयी. यहां कक्षा पांच तक की पढ़ाई होती है. यहां से कक्षा पांच उतीर्ण होने वाले छात्रों का दाखिला किसी भी अच्छे स्कूल में होना आम बात थी. जिसके कारण यह स्कूल काफी बढ़ा. छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्कूल का विस्तारीकरण कर नया भवन भी बनाया गया. यहां सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई भी आरम्भ की गयी. यहां कुल छात्रों की संख्या नौ सौ है.
स्कूल के दोनों भवनों में ताला जड़ा
कांड की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग सालानपुर थाने पहुंचे. जिसमे भाजपा और तृणमूल नेता भी अपने समर्थकों के साथ थाने में आये. आरोपी को पकड़कर थाना में लाने पर पुलिस के हाथों से छुड़ाकर उसके साथ जमकर मारपीट हुयी. पुलिस किसी तरह उसे लॉकअप में डाला. लॉकअप के बाहर थाना अंदर बैठे प्राचार्य के साथ भी धक्कामुक्की होते ही पुलिस ने प्राचार्य को भी लॉकअप में डाल दिया. कुछ लोगों ने लॉकअप खोल कर उन्हें पीटने का प्रयास किया. पुलिस ने सभी को वहां से हटा कर थाना का दरवाजा बंद कर दिया. जिसके बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं ने स्कूल के दोनों भवनों में छात्रों को बाहर निकाल कर ताला बंद कर दिया.
छात्र की मेडिकल जांच करायी गयी
कांड में पीड़ित छात्र को पुलिस ने शनिवार को मेडिकल जांच करायी. एसीपी श्री चौधरी ने बताया कि छात्र का सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज कराया जायेगा.
अभिभावक परेशान
स्कूल में ताला बंद हो जाने से अविभावक परेशान हो गए है. अभिभावकों ने बताया कि आरोपी को मामले में कड़ी से कड़ी सजा हो. लेकिन स्कूल बंद हो जाने से छात्रों का भविष्य संकट में आ जायेगा. इतने छात्र मध्य सेंसन में कहां दाखिल लेंगे?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement