9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र नेता माजिद अंसारी की हत्या के खिलाफ आज कूचबिहार बंद

कूचबिहार : तृणमूल कांग्रेस की आपसी कलह के चलते गत 13 जुलाई को तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) की कूचबिहार कॉलेज इकाई के संयोजक माजिद अंसारी को शहर की एक व्यस्त सड़क पर दिनदहाड़े गोली मार दी गयी थी. सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में बुधवार रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गयी. यह खबर […]

कूचबिहार : तृणमूल कांग्रेस की आपसी कलह के चलते गत 13 जुलाई को तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) की कूचबिहार कॉलेज इकाई के संयोजक माजिद अंसारी को शहर की एक व्यस्त सड़क पर दिनदहाड़े गोली मार दी गयी थी.
सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में बुधवार रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गयी. यह खबर पहुंचने के बाद से कूचबिहार शहर में अशांति की आशंका छायी हुई है. इसे देखते हुए शहर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. गुरुवार को जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों में अघोषित हड़ताल की स्थिति रही. टीएमसीपी ने शुक्रवार को पूरे जिले में आम हड़ताल का एलान किया है. शासक दल के संगठन की ओर से हुए इस आह्वान से आम जनता सशंकित है.
द्वितीय वर्ष के छात्र रहे माजिद के समर्थक छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाथ में ब्लेड लेकर कूचबिहार कॉलेज के सामने आंदोलन किया. मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने नस काटकर जान देने की धमकी दी है. कूचबिहार शहर से लगे स्कूल-कॉलेज गुरुवार को बंद रहे.
हालांकि जिन कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षा चल रही है वहां परीक्षा हुई. माजिद की हत्या के खिलाफ आक्रोश की आंच पूरे जिले में महसूस की जा रही है. जिले के लगभग सभी स्कूल-कॉलेजों में इस घटना के चलते पढ़ाई नहीं हुई.
इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. माजिद की हत्या के लिए तृणमूल के एक गुट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. इसमें उत्तर बंगाल विकास मंत्री के करीबी बताये जानेवाले कलीम मियां उर्फ मुन्ना खान पर भी आरोप लगाया जा रहा है. हालांकि मुन्ना खान अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताते हैं.
उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई की शाम को स्टेशन मोड़ से लगे इलाके में कूचबिहार-तूफानगंज रोड पर माजिद को गोली मारी गयी थी. टीएमसीपी के नेता सायनदीप गोस्वामी ने कहा कि इस तरह के हत्याकांड को कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि इस हत्या के विरोध में शुक्रवार को पूरे जिले में तृणमूल छात्र परिषद हड़ताल रखेगी.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने कूचबिहार के एसपी ऑफिस के सामने भी धरना-प्रदर्शन किया. गुरुवार को अपराह्न तीन बजे माजिद का शव कूचबिहार रेल गुमटी इलाके में उसके घर पहुंचा. शाम को माजिद का शव स्टेशन चौराहे से होते हुए कूचबिहार कॉलेज लाया गया. इसी दौरान सागरदीघी के पास स्थित एसपी कार्यालय में छात्र-छात्राओं ने अचानक प्रदर्शन शुरू कर दिया.
आरोपी नेता के घर पर हमला
माजिद हत्याकांड में कॉलेज के पूर्व टीएमसीपी नेता अभिजीत दास, संजीत साइनी, नवाब हिदायतुल्ला, लोटस और उनके समर्थकों पर आरोप लगा था. इन आरोपियों को मदद देने के आरोप में तृणमूल नेता कलीम खान के घर पर हमला किया गया. इससे शहर में सनसनी फैल गयी.
हमले में कलीम के बड़े भाई मोहम्मद सलीम घायल हो गये. आरोप है कि घर पर ईंट फेंकी गयी, जिससे खिड़की का कांच टूट गया. खबर पाकर कोतवाल पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला. मोहम्मद सलीम ने कहा कि कुछ लोगों ने इकट्ठा होकर उनके घर में तोड़फोड़ की कोशिश की. उन लोगों ने पथराव भी किया. एक पत्थर उनके चेहरे पर आकर लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें