Advertisement
शिवडांगा कोलियरी के सहायक मैनेजर का घेराव
जामुड़िया : जामुड़िया. श्रीपुर एरिया क्षेत्र के शिवडागा एसएसआई कोलियरी के पास शिवडागा कॉलोनी शिव मंदिर के पास आवास पर जबरन कब्जा कर लिया गया. कोलियरी के पूर्व फीटर सियाशरण मंडल ने बताया कि वे 28 फरवरी को शिवडांगा कोलियरी से रिटायर हुए. एरियर और बोनस भुगतान बाकी है. दस दिन पहले इलाज के लिये […]
जामुड़िया : जामुड़िया. श्रीपुर एरिया क्षेत्र के शिवडागा एसएसआई कोलियरी के पास शिवडागा कॉलोनी शिव मंदिर के पास आवास पर जबरन कब्जा कर लिया गया. कोलियरी के पूर्व फीटर सियाशरण मंडल ने बताया कि वे 28 फरवरी को शिवडांगा कोलियरी से रिटायर हुए. एरियर और बोनस भुगतान बाकी है. दस दिन पहले इलाज के लिये सपरिवार दिल्ली गये. वापस आने पर देखा कि उनके घर में गोविंद नोनिया रह रहा है.
घर का सामान बाहर फेंका हुआ है. इसकी लिखित शिकायत श्रीपुर फांड़ी पुलिस को 21 जुलाई को की गई. उन्होंने कहा कि वे फिलहाल पड़ोसी के घर में रह रहे हैं. उन्होंने केकेएससी के नेताओं से मदद की गुहार लगायी. नारायन साव, सुभान मिया, कल्याण महंती एवं बापी बनर्जी आदि के नेतृत्व में सहायक मैनेजर एके मजुमदार को घंटों घेराव किया गया.
इधर गोविंद ने पूरे मामले को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि सियाशरण के पोता ने रूपये लेकर घर का चाबी सौंपी थी. सहायक मैनेजर श्री मजुमदार ने कहा कि जानकारी मिली है. नियम के अनुसार लिखित शिकायत मांगी गयी है. इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement