Advertisement
स्वर्ण आभूषण, नगदी लौटाकर दिखाई इमानदारी
वर्दवान : बर्दवान स्टेशन के निकटवर्ती गांव कामनारा की निवासी महिला संध्या प्रमाणिक के स्वर्ण आभूषणों तथा एक हजार रूपये लौटा कर दो युवकों ने इमानदारी का परिचय दिया. दोनों मेमारी तथा चचाई में रोड रोलर चलाते हैं. आउसग्राम थाना अंतर्गत कोयलापुर निवासी शेख असलम तथा भतार थाना अंतर्गत अंबोना निवासी शेख गौर रोलर चलाने […]
वर्दवान : बर्दवान स्टेशन के निकटवर्ती गांव कामनारा की निवासी महिला संध्या प्रमाणिक के स्वर्ण आभूषणों तथा एक हजार रूपये लौटा कर दो युवकों ने इमानदारी का परिचय दिया. दोनों मेमारी तथा चचाई में रोड रोलर चलाते हैं.
आउसग्राम थाना अंतर्गत कोयलापुर निवासी शेख असलम तथा भतार थाना अंतर्गत अंबोना निवासी शेख गौर रोलर चलाने के कारण एक-दूसरे से परिचित हैं. दो दिन पहले उन्हें बर्दवान स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर प्लास्टिक का बैग मिला था. उसमें स्वर्ण आभूषण तथा एक हजार रूपये थे.
उसमें कामनारा गांव की निवासी संध्या रानी का आधार कार्ड तथा फोन नंबर भी था. दोनों युवकों ने उस फोन पर उनसे संपर्क किया तथा उनके बैग खोने की पुष्टि की. संध्या से मिली जानकारी पर उन्हें यकीं हो गया कि बैग संध्या का ही है. रविवार की सुबह दोनों युवकों ने बर्दवान स्टेशन पर संध्या को बुलाकर उनका बैग व आभूषण नगदी समेत लौटा दिया. संध्या ने उनके प्रति आभार जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement