21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसपोर्ट इंटक नेता संजय सेनगुप्ता ने छोड़ा घर

आसनसोल : आसनसोल सिटी बस स्टैंड में इंटक से संबद्ध यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सेनगुप्ता (64) सोमवार सुबह आठ बजे घर छोड़कर निकल गये. अबतक वापस नहीं लौटे. उनकी एकमात्र संतान पौलमी सेनगुप्ता ने मंगवार को अपने पिता की गुमशुदगी की शिकायत आसनसोल साउथ थाना में दर्ज करायी. श्री सेनगुप्ता ऊषाग्राम आरजीएस रोड दुर्गामंदिर […]

आसनसोल : आसनसोल सिटी बस स्टैंड में इंटक से संबद्ध यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सेनगुप्ता (64) सोमवार सुबह आठ बजे घर छोड़कर निकल गये. अबतक वापस नहीं लौटे. उनकी एकमात्र संतान पौलमी सेनगुप्ता ने मंगवार को अपने पिता की गुमशुदगी की शिकायत आसनसोल साउथ थाना में दर्ज करायी.
श्री सेनगुप्ता ऊषाग्राम आरजीएस रोड दुर्गामंदिर के पास स्थित अपने मकान में अकेले रहते थे. उनकी पत्नी का निधन वर्ष 2009 में हुआ था. एकमात्र संतान बेटी की शादी पिछले साल अक्टूबर माह में हुयी थी. घर छोड़ने से पहले श्री सेनगुप्ता ने बेटी और पड़ोसियों के नाम दो पत्र लिखा है. जिसे बेटी ने पुलिस को सौंप दिया है. उनकी पुत्री और स्थानीय लोगों का मानना है कि पत्नी के गुजर जाने और बेटी की शादी हो जाने के बाद श्री सेनगुप्ता एकाकीपन का शिकार हो गए थे. जिसके कारण उन्होंने घर छोड़ दिया.
स्वाभव से मृदुभाषी इंटक बस यूनियन के नेता श्री सेनगुप्ता सोमवार सुबह घर छोड़कर निकल गये. अपना मोबाइल फोन तक साथ नहीं लिया. घर मे बेटी और पड़ोसियों के नाम दो पत्र छोड़कर गये. जिसमे उन्होंने भावनात्मक कुछ शब्द लिखे. उन्होंने लिखा कि उन्होंने इतने दिनों तक सबको काफी परेशान किया. अब परेशान नहीं करेंगे. घर छोड़कर जा रहे हैं. सबलोग सुखी रहे. डीएवी कन्यापुर स्कूल की शिक्षिका उनकी पुत्री ने बताया कि मां के गुजरने के बाद पिताजी अकेले हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें