21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रवंशियों ने समाज को शिक्षित, दहेज मुक्त करने का लिया संकल्प

अंडाल : अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की अंडाल शाखा का महासम्मलेन रविवार को अंडाल उत्तर बाजार स्थित चित्तरंजन इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया. मौके पर महासभा के महामंत्री ललन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष शिवपूजन सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष हीरा सिंह, राम सिंह, झल्लाल देव सिंह, गायत्री प्रसाद, […]

अंडाल : अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की अंडाल शाखा का महासम्मलेन रविवार को अंडाल उत्तर बाजार स्थित चित्तरंजन इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया. मौके पर महासभा के महामंत्री ललन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष शिवपूजन सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष हीरा सिंह, राम सिंह, झल्लाल देव सिंह, गायत्री प्रसाद, मिथलेश सिंह के अलावा अंडाल शाखा अध्यक्ष विजय कुमार राम, उपाध्यक्ष अशोक राम, पंकज चंद्रवंशी सहित भारी संख्या में चंद्रवंशी परिवार के सदस्य उपस्थित थे.
झारखंड, बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के चंद्रवंशियों ने भी महासम्मेलन में अपनी उपस्थित दर्ज कराई. महामंत्री ललन सिंह ने कहा कि चंद्रवंशियों को मिलजुल कर एक-दूसरे की मदद करने से ही समाज आगे बढ़ेगा. जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने कहा कि शिक्षा की कमी के कारण चंद्रवंशी समाज पिछड़ता जा रहा है. समाज तभी आगे बढ़ेगा जब चंद्रवंशी अधिक से अधिक शिक्षित होंगे. अंडाल शाखा के अध्यक्ष सह श्रीराम मल्टी डेवेलपर के सीएमडी विजय कुमार ने चंद्रवंशी भवन बनाने के लिये भू दान किया. उन्होंने सभी चंद्रवंशी भाइयों से आग्रह किया कि वे आगे बढ़ कर सहयोग करें और भवन निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करायें.
उन्होंने कहा कि इस जमीन पर एक विद्यालय बनाने की भी योजना है. इसमें बहुत ही कम खर्च में समाज के बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर पायेंगे. उपाध्यक्ष अशोक राम ने कहा कि चंद्रवंशी समाज में कई लोग आज उच्चपदस्थ हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर लोग अपने पीछे छूट चुके चंद्रवंशी भाइयों के लिये आगे नहीं आते हैं. कुछ लोग समाज की मदद को तत्पर रहते हैं. उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद. सभी चंद्रवंशी परिवार के लोगों ने एक सुर में समाज को दहेज़ मुक्त बनाने और समाज को शिक्षित करने का संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें