Advertisement
दुर्गापुर : भाजपा की रैली में शामिल होने पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने किया हमला
पीड़ित परिवार ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी महकमा शासक को मामले से अवगत करा मांगी सुरक्षा दुर्गापुर : 24 जून को आसनसोल में भारतीय जनता पार्टी की रैली में शामिल होने के कारण भाजपा समर्थक काजल गोस्वामी के घर पर तृणमूल समर्थित गुंडावाहिनी ने हमला कर दिया. घटना से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों में […]
पीड़ित परिवार ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
महकमा शासक को मामले से अवगत करा मांगी सुरक्षा
दुर्गापुर : 24 जून को आसनसोल में भारतीय जनता पार्टी की रैली में शामिल होने के कारण भाजपा समर्थक काजल गोस्वामी के घर पर तृणमूल समर्थित गुंडावाहिनी ने हमला कर दिया. घटना से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों में रोष है. शुक्रवार को भाजपा समर्थकों के साथ मिलकर काजल ने दुर्गापुर महकमा शासक को घटना से अवगत कराते हुये थाने में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार दुर्गापुर थाना अंतर्गत पारूलिया ग्राम निवासी काजल गोस्वामी अपनी पत्नी अनिमा गोस्वामी एवं दो बच्चों के साथ रहते हैं.
काजल भाजपा के समर्थक हैं. 24 जून को वह पत्नी के साथ आसनसोल में आयोजित रैली में शामिल हुये थे. रैली समाप्त होने के बाद काजल अपनी पत्नी के साथ पारुलिया ग्राम आ गए थे. उसके बाद से ही ग्राम के तृणमूल समर्थकों ने काजल गोस्वामी पर अत्याचार शुरू कर दिया.
काजल गोस्वामी ने बताया कि रैली से लौटने के बाद तृणमूल समर्थकों ने उन्हें पार्टी कार्यालय में बुलाया था. ऑफिस नहीं जाने पर तृणमूल समर्थित गुंडे घर के सामने आकर धमकी देने लगे. 27 जून को अचानक दर्जनों तृणमूल समर्थक लाठी, डंडा लेकर घर के समक्ष जमा हो गये.
गाली-गलौज देते हुये पत्थर से घर पर हमला कर दिया. हमले में घर की छत एवं सामान नुकसान हो गया. घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद कुछ देर के बाद दुर्गापुर थाना पहुंची. लेकिन वे हमलावरों को गिरफ्तार करने के बजाय मुझे ही भाजपा छोड़ देने की नसीहत देने लगे.
पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैया को देख इसकी शिकायत दुर्गापुर थाना प्रभारी से करने की कोशिश की गयी लेकिन उन्होंने इस मामले में पहले कोई सक्रियता नहीं दिखाई. शुक्रवार को इसकी शिकायत महकमा शासक से करने के बाद दुर्गापुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष भूमिका का पालन करना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement