31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरसमुंदा कोलियरी में सीटू समर्थकों ने निकाली रैली

धेमोमेन : निजी कंपनियों को वाणिज्यिक उत्पादन का अधिकार दिये जाने तथा कोयला खदानों की बंदी के खिलाफ नरसमुंदा कोलयरी में सीटू समर्थकों ने रैली निकाली. सूजित भट्टाचार्या ने इसका नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार कोल इंडिया मिल कर इसीएल की 16 खदानो को बंद करने की साजिश कर रही है. जिसमे 6800 […]

धेमोमेन : निजी कंपनियों को वाणिज्यिक उत्पादन का अधिकार दिये जाने तथा कोयला खदानों की बंदी के खिलाफ नरसमुंदा कोलयरी में सीटू समर्थकों ने रैली निकाली. सूजित भट्टाचार्या ने इसका नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार कोल इंडिया मिल कर इसीएल की 16 खदानो को बंद करने की साजिश कर रही है. जिसमे 6800 से भी जयादा श्रमिक तथधा कर्मचारी कार्यरत हैं.
इन खादानों में 248 मिलियन टन से भी अधिक कोयला हैं. वह भी Gजी-टू तथा जी-थ्री ग्रेड का. सरकार इन खदानों का निजीकरण करना चाहती है. उन्होंने पेंशन नीति में बदलाव की मांग की. श्यामल बाउरी, दिलीप बनर्जी, अनशिप चटर्जी,प्रतीक सेन आदि ने भी संबोधित किया.
सीतारामपुर में 24 घंटों के अखंड कीर्तन का समापन
सीतारामपुर. 24 घंटा अखण्ड कीर्तन व पाठ का आयोजन सीतारामपुर अपर बाजार स्थित श्री श्री सार्वजनिक महाबीर समिति व श्री हनुमान मंदिर समिति ने किया. इसका समापन सात आचार्यो व पुरोहितो द्वारा किया गया. मंदिर के मुख्य पुरोहित राजीव रंजन पाण्डेय, तरुण शर्मा, अशोक पाण्डेय, महेश पाण्डेय, नकुल पाण्डेय, मिथिलेश पाण्डेय और गुड्डु पाण्डेय ने सुमधुर स्वर व संगीत के साथ रामचरित मानस पाठ किया.
इससे श्रोता मंत्र- मुग्ध हो गये. पूर्णाहुति व हवन आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया. आयोजकों में संजय गुप्ता , अशोक साव, सुरेश मोदी, जयप्रकाश साव, शिवम गोयल जयप्रकाश वर्णवाल, कंचन बराट, तरुण शर्मा , राजेश साह , संदीप अग्रवाल , अनिल साव, देवेन्द्र साव, निर्मल गुप्ता मद्धेशिया, राजु मिश्रा , मनोज यादव और दिनेश मोदी आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें