11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाटर पार्क में महिलाओं का हंगामा, पुलिस ने की जांच

सीतारामपुर : कुल्टी थाना के चौरंगी मोड़ समीप स्थित वाटर पार्क के महिला चेंज रूम की ओर सीसीटीवी कैमरा लगे रहने की जानकारी मिलने के बाद कुछ महिलाओं ने रविवार को काफी हंगामा किया. स्थानीय निवासियों के जमा होने से स्थिति बिगड़ने लगी. सूचना मिलने के बाद चौरंगी फांड़ी पुलिस भी वहां पहुंची. पार्क प्रबंधक […]

सीतारामपुर : कुल्टी थाना के चौरंगी मोड़ समीप स्थित वाटर पार्क के महिला चेंज रूम की ओर सीसीटीवी कैमरा लगे रहने की जानकारी मिलने के बाद कुछ महिलाओं ने रविवार को काफी हंगामा किया. स्थानीय निवासियों के जमा होने से स्थिति बिगड़ने लगी. सूचना मिलने के बाद चौरंगी फांड़ी पुलिस भी वहां पहुंची. पार्क प्रबंधक ने बताया कि कैमरा बंद हैं.
उसका रेंज भी चेंज रूम तक नहीं है. चोरंगी फांड़ी पुलिस ने कैमरे का कनेक्शन कटवाया. अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि कैमरे के फुटेज जांच में कुथ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया. इसके बाद मामला शांत हुआ. पुलिस के अनुसार रविवार को अपराह्न तीन बजे धनबाद निवासी संगीता माथुर अपने परिजनों के साथ वाटर पार्क पहुंची. पार्क के अंदर जाने के बाद उन्होंने देखा कि कॉस्टयूम काउंटर के पास एक कैमरा लगा है, जिसका रेंज चेंज रूम की ओर हैं. उन्होंने इसका विरोध किया.
उन्होंने इसकी जानकारी अपने परिजनों प्रदीप पोद्दार. उनकी पत्नी गीतारानी पोद्दार, पास खड़ी रानी कौर, संगीता अग्रवाल तथा मोमिता बनर्जी आदि को दी. सभी ने मामले को आपत्तिजनक माना तथा इसका विरोध करने लगी. उनका कहना था कि कैमरा काफी दिनों से लगा है तथा अब कर कितनी महिलाओं और युवतियों की तस्वीरें ली जा चुकी होंगी. हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने महिलाओं की शिकायतें सुनी. इसके बाद कैमरे की जांच की. कैमरे के फुटेज भी जांच किये गये. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत गंभीर थी, इस कारण कैमरे की लाइन काट कर वहां से हटा दिया गया. पार्क संचालकों को इसकी पुनरावृत्ति न करने को कहा गया है.
पार्क के प्रबंधक अंशुमन मुखर्जी तथा मार्केटिंग प्रभारी मधुसूदन मुखर्जी ने कहा कि कैमरा का रेंज चेंज रूम तक नहीं हैं. कैमरा भी काफी समय से खराब है. उन्होंने कहा कि ग्रिल गेट को जल्द ही हटा कर क्रंक्रीट से जोड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें