19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण विरोधी आंदोलन हुआ समाप्त

रूपनारायणपुर : शिलान्यास के चार माह बाद गुरुवार को विधायक विधान उपाध्याय की अध्यक्षता में मुक्ताईचण्डी मंदिर परिसर में ग्रामीणों के साथ इसीएल प्रबंधन के अधिकारियों की हुयी. ग्रामीणों ने लहाट से रांगा मोड़ तक बाईपास सड़क निर्माण के विरोध में जारी अपना आंदोलन वापस लिया. इस सड़क का निर्माण न होने से डाबर कोलियरी […]

रूपनारायणपुर : शिलान्यास के चार माह बाद गुरुवार को विधायक विधान उपाध्याय की अध्यक्षता में मुक्ताईचण्डी मंदिर परिसर में ग्रामीणों के साथ इसीएल प्रबंधन के अधिकारियों की हुयी. ग्रामीणों ने लहाट से रांगा मोड़ तक बाईपास सड़क निर्माण के विरोध में जारी अपना आंदोलन वापस लिया. इस सड़क का निर्माण न होने से डाबर कोलियरी की विस्तार बाधित हो रहा था. चार माह पूर्व सड़क का शिलान्यास विधायक श्री उपाध्याय ने ही किया था.
दो करोड़ 77 लाख रुपये से बनने वाली दो किलोमीटर की यह सड़क का निर्णाण जिला परिषद करा रही है. जिसके लिए इसीएल ने फंड आवंटित किया है. बैठक में विधायक, सालानपुर एरिया के महाप्रबंधक अनुराग कुमार, डाबर कोलियरी के एजेंट नीरज कुमार सिन्हा, प्रबंधक प्रभात कुमार, क्षेत्रीय अभियंता (सिविल) बालकृष्ण लाडी, रास्ता बचाओ कमेटी और मुक्ताईचण्डी आनंदमेला कमेटी के तपन महता, गौरांग तिवारी, अशोक चक्रबर्ती, तपन चंद, बदन चंद, दयामय सील, अधिरथ मंडल, अशोक घोष, गोपीनाथ घोष आदि शामिल थे.
रूपनारायणपुर डाबर मोड़ से लालगंज मुख्य सड़क के बीच रांगा मोड़ से लहाट मोड़ तक जिला परिषद की सड़क डाबर कोलियरी के बीच से होकर गुजरती है. इस सड़क को डायवर्ट किये बगैर कम्पनी कोलियरी का विस्तार नहीं कर पा रही थी. जिसके लिए जिलाप्रशासन से बैठक के उपरांत सड़क निर्माण के लिए कम्पनी ने दो करोड़ 77 लाख रुपये जमा करा दिये. निविदा प्राप्त करने वाले ठेकेदार को वर्क आर्डर मिल गया. विधायक श्री उपाध्याय ने सड़क का शिलान्यास भी किया. इसका विरोध कर कार्य रोक दिया गया.
काफी आंदोलन हुआ. ग्रामीणों का तर्क था कि सामडी, बोलकुंडा, फुलबेड़िया, लहाट आदि इलाके के दर्जनों गांव के लोग इससे प्रभावित होंगे. पंचायत चुनाव के उपरांत गुरुवार सुबह ग्रामीणों को लेकर विधयाक श्री उपाध्याय ने महाप्रबंधक श्री कुमार के साथ उनके कार्यलय में बैठक की. जिसमें ग्रामीणों ने सड़क के निरीक्षण करने की मांग की. विधायक, महाप्रबंधक, कंपनी के अन्य अधिकारी, ग्रामीणों के साथ निर्माणाधीन सड़क के निरीक्षण के उपरांत मुक्ताईचण्डी मंदिर परिसर में सभी को लेकर बैठक हुयी.
बैठक में ग्रामीणों ने सड़क की दूरी, कम करने, सड़क में लाईट की व्यवस्था करने और सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने की मांग की. महाप्रन्धक श्री कुमार ने ग्रामीणों की सभी शर्ते मान ली. जिसके उपरांत ग्रामीणों का आंदोलन समाप्त हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें