10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घूसकांड में सीबीआइ ने इसीएल के लिपिक को किया गिरफ्तार

सांकतोड़िया : पोस्ट ग्रेजुएट प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के मामले में रिश्वतखोरी की शिकायत पर कोलकाता सीबीआइ की अपराध निरोधक शाखा टीम ने गुरुवार को इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के मानव संसाधन विकास विभाग में छापेमारी कर दो लिपिकों को हिरासत में लिया. बाद में एक की आधिकारिक गिरफ्तारी की पुष्टि की गयी. उसे शुक्रवार को सीबीआइ […]

सांकतोड़िया : पोस्ट ग्रेजुएट प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के मामले में रिश्वतखोरी की शिकायत पर कोलकाता सीबीआइ की अपराध निरोधक शाखा टीम ने गुरुवार को इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के मानव संसाधन विकास विभाग में छापेमारी कर दो लिपिकों को हिरासत में लिया. बाद में एक की आधिकारिक गिरफ्तारी की पुष्टि की गयी. उसे शुक्रवार को सीबीआइ के स्पेशल कोर्ट में पेश किया जायेगा.
सीबीआई सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार की योजना के तहत इसीएल में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के युवक-युवतियों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट प्रेक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है. इसके लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था. इसका इंटरव्यू मानव संसाधन विकास विभाग में होना था. इसमें ओड़िशा के युवकों को प्रधानता दी गयी थी.
पैनल में ओड़िशा के ही आवेदकों के अधिक नाम शामिल थे. इसे देखते हुए मानव संसाधन विकास विभाग के महाप्रबंधक एससी गुप्ता ने बोर्ड ऑफ प्रेक्टिकल ट्रेनिंग कंट्रोल को कहा कि यह योजना ठीक नहीं है. इसीएल मुख्यत: पश्चिम बंगाल और झारखंड में खनन कार्य करती है. यदि सारे आवेदक ओड़िशा से ही लिए जायेंगे तो स्थानीय आवेदक विरोध करेंगे. कुछ स्थानीय आवेदकों ने इसका विरोध भी किया. इसके बाद बोर्ड ने इस तर्क को सही मानते हुए पैनल में सुधार करने का निर्देश दिया.
Kolkata Dilip Ghosh Education High Court
इसी बीच कुछ आवेदकों को जल्दीबाजी थी जबकि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि सभी प्रत्याशी एससी/ एसटी के ही हैं. कुछ आवेदकों ने दलाल के माध्यम से दो लिपिक संदीप साधु और मनसा भुइयां को रिश्वत देकर जल्दी नामांकन कराना चाहा. बीते 11 अप्रैल को उम्मीदवारों का इंटरव्यू भी हो गया. पर प्रक्रिया शीघ्र पूरी न होते देख आवेदकों ने सीबीआइ में रिश्वतखोरी की शिकायत की.
इसके बाद सीबीआइ की टीम ने गुरुवार को मानव संसाधन विकास विभाग में छापेमारी कर दोनों आरोपी लिपिकों से पूछताछ शुरू की. इसके बाद सीबीआइ अधिकारियों ने लिपिक संदीप साधू की गिरफ्तारी की पुष्टि की. श्री भूइयां को छोड़ दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि संदीप से पूछताछ की जायेगी. यदि इसमें अन्य किसी की भी संलिप्तता सामने आती है तो उसे भी गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel