बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार मारुति वैन ने दो बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये. घायलों को नजदीकी कटवा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम दो बाइक पर तीन लोग बात करते हुए जा रहे थे. दो बाइकें अगल-बगल चल रही थीं. तभी मारुति वैन ने दोनों बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गयी. दो अन्य बाइक सवार घायल हो गये. घटना बर्दवान-कटवा रोड पर कटवा में गांगुलीडांगा बस स्टैंड के पास हुई है. पुलिस ने मृत युवक का नाम बादशाह शेख(23) बताया है. वह मंगलकोट थाना क्षेत्र के सिनुत गांव का बाशिंदा था. हादसे में यूनुस शेख व शेख अब्दुल रहीम नामक युवक बुरी तरह घायल हो गये हैं.उन्हें कटवा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों घायल युवक मंगलकोट थाना क्षेत्र के कृष्णाबाती गांव के रहनेवाले हैं. इनका रिश्तेदार बादशाह था. ये लोग तीन दिन पहले कटवा के खैरहाट गांव में एक मेले में गये थे. रविवार देर शाम वे दो बाइक से घर लौट रहे थे. एक बाइक पर यूनुस शेख, दूसरी बाइक पर बादशाह शेख और शेख अब्दुल रहीम थे. यह भी पता चला है कि वे दो बाइक पर सवार होकर गपशप करते हुए कटवा की ओर आ रहे थे. तभी गांगुलीडांगा बस स्टैंड के पास सामने से आये मारुति वैन ने नियंत्रण खोया और दोनों बाइक को ठोकर मार दी. इससे मौके पर ही बादशाह शेख की मौत हो गयी. उसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के वास्ते कटवा अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

