10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामुड़िया से चाकदोला मोड़ तक सड़क जर्जर, ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर

आसनसोल नगर निगम के वार्ड सात के अधीन शेखपुर मोड़ पर स्थानीय लोगों ने जर्जर सड़क के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया.

जामुड़िया.

आसनसोल नगर निगम के वार्ड सात के अधीन शेखपुर मोड़ पर स्थानीय लोगों ने जर्जर सड़क के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. जामुड़िया से चाकदोला मोड़ को जोड़नेवाली एकमात्र मुख्य सड़क की बदहाली से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह से ही सड़क अवरोध कर यातायात पूरी तरह ठप कर दिया. इस जाम के कारण सड़क के दोनों ओर मालवाहक वाहनों व यात्रियों की लंबी कतारें लग गयीं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जामुड़िया का यह औद्योगिक क्षेत्र आसनसोल नगर निगम को सबसे ज्यादा राजस्व (टैक्स) देता है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर उन्हें केवल धूल और गड्ढे मिल रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सालों पहले बनी यह सड़क आज पूरी तरह टूट चुकी है.औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहाँ से भारी और ओवरलोडेड वाहनों का निरंतर आवागमन होता है, जिससे सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है.

आश्वासनों पर नहीं रहा भरोसा

विरोध प्रदर्शन में शामिल स्थानीय कंचन पाल ने बताया कि अब आश्वासनों से भरोसा उठ गया है. यह सड़क जामुड़िया व चाकदोला मोड़ को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. पिछले साल भी सड़क निर्माण की मांग को लेकर यहां अवरोध किया गया था, तब प्रशासन ने जल्द निर्माण का आश्वासन देकर जाम हटवाया था, पर साल बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है. ओवरलोडेड वाहनों के कारण सड़क पर चलना दूभर हो गया है और आये दिन हादसे हो रहे हैं.

स्कूली बच्चों और राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें

सड़क की हालत इतनी खराब है कि स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों और मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस को भी घंटों मशक्कत करनी पड़ती है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही सड़क का पक्का निर्माण नहीं कराया गया, तो यहाँ किसी दिन बड़ी जानलेवा दुर्घटना हो सकती है.

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हटा जाम

हंगामे की सूचना मिलते ही जामुड़िया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया और संबंधित विभाग से वार्ता कर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया. घंटों चली मान-मनौव्वल के बाद ग्रामीणों ने सड़क से अवरोध हटाया, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकीहालांकि, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस बार भी काम शुरू नहीं हुआ, तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel