आसनसोल.
आसनसोल नगर निगम में सोमवार को वर्ष 2025 की अंतिम बोर्ड मीटिंग आयोजित की गई. बैठक में नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, कमिश्नर एकम जे सिंह, एमएमआइसी, बोरो चेयरमैन, पार्षद और निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक की शुरुआत पिछले एक माह में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई. बैठक में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के समग्र विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि यह वर्ष 2025 की अंतिम बोर्ड मीटिंग थी, जिसमें नगर निगम क्षेत्र में पानी सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर विशेष जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि बैठक में लिए गए फैसलों के तहत अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को किसी भी स्तर पर बुनियादी सुविधाओं की कमी न हो. साथ ही ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर सूचीबद्ध कार्यों को शीघ्र पूरा करने की रणनीति पर भी चर्चा हुई. अंतिम बोर्ड मीटिंग के दौरान वर्ष 2026 के कैलेंडर का भी विमोचन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

