Advertisement
बढ़तीं कुरीतियां शोचनीय, संस्कृति की रक्षा को एकजुट हो मारवाड़ी समाज
रानीगंज : मारवाड़ी समाज में व्याप्त हो रही कुरीतियां चिंता का विषय है. हमारी संस्कृति, सभ्यता काफी संपन्न रही है, लेकिन अब स्थिति बदल रही है. इस पर विचार-विमर्श जरूरी है. ये बातें पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल ने गुरुवार को रानीगंज के श्री सीताराम भवन प्रांगण में संगठन की […]
रानीगंज : मारवाड़ी समाज में व्याप्त हो रही कुरीतियां चिंता का विषय है. हमारी संस्कृति, सभ्यता काफी संपन्न रही है, लेकिन अब स्थिति बदल रही है. इस पर विचार-विमर्श जरूरी है. ये बातें पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल ने गुरुवार को रानीगंज के श्री सीताराम भवन प्रांगण में संगठन की रानीगंज शाखा के गठन के मौके पर कहीं.
उन्होंने कहा कि जहां बैलगाड़ी भी न पहुंच पाये वहां मारवाड़ी पहुंच जाते हैं. मारवाड़ी अपने परिश्रम से पूरे समाज के उत्थान के लिये चिंतनशील रहते हैं. लेकिन आज मारवाड़ी समाज अपनी सभ्यता, संस्कृति को भूलता जा रहा है. इस स्थिति से उबरने के लिये पूरे समाज को एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि देश में राजस्थान, कोलकाता के बाद रानीगंज मारवाड़ियों का गढ़ माना जाता है. यहां का एक व्यक्ति एक संस्था के बराबर है. रानीगंज में संस्था के गठित होने के साथ ही 72 सदस्यों इससे जुड़ना वास्तव में प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज को एकत्रित होना होगा ताकि कहीं भी कोई घटना या संकट आने पर वहां कम से कम 10 हजार मारवाड़ी पहुंचकर प्रशासन पर दबाव दे सके.
नवगठित रानीगंज शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप सर्राफ, सचिव संजय बाजोरिया, कोषाध्यक्ष राजेश गनेरीवाल, उपाध्यक्ष बलराम झुनझुनवाला, हर्षवर्धन खेतान सहित कमेटी के सदस्यों ने पद, गोपनीयता की शपथ ली. प्रादेशिक अध्यक्ष नंद किशोर ने पारंपरिक तरीके से रानीगंज शाखा के अध्यक्ष अनूप सर्राफ को पगड़ी, दुपट्टा पहना कर शाखा अध्यक्ष का दायित्व सौंपा. गणेश वंदना एवं स्वागत गीत गाकर सदस्यों ने सबकों भावविभोर कर दिया. मौके पर संस्था ने यूपीएससी की परीक्षा में 509वां स्थान प्राप्त करने वाले जामुड़िया के हर्ष गर्ग को सम्मानित किया गया. मौके पर प्रादेशिक उपाध्यक्ष निर्मल सर्राफ, विश्वनाथ खरकिया, शाखा प्रभारी दीपक बुचासिया, शिवकुमार सर्राफ, बांकुड़ा शाखा के अध्यक्ष भगवती प्रसाद बाजोरिया, सचिव नरेंद्र शर्मा एवं अरूण डोलिया, पुरुलिया शाखा के सचिव विजय चौधरी के अनेक प्रतिनिधि भी मौजूद थे. अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन रानीगंज शाखा के विश्वनाथ सर्राफ, रतनलाल सतनालिका, रमेश झुनझुनवाला, श्रवण तोदी, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के संदीप भालोटिया, महिला समिति की रश्मि सतनालिका, रीना खेतान, मारवाड़ी युवा मंच के जितेंद्र सिंघानिया, पंकज महेश्वरी, मारवाड़ी मित्र परिषद के अरुण भर्तिया, सीताराम जी मंदिर के प्रदीप सराया, रमेश मारोदिया, मारवाडी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल के अरविंद सिंघानियां, लायंस क्लब के जुगल किशोर गुप्ता, मंजू गुप्ता आदि ने नंदकिशोर जी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement