Advertisement
पुलिस रिमांड, पूछताछ जारी
आसनसोल : रामनवमी के दौरान बीते 26 मार्च की शाम रानीगंज इलाके में हुयी गुटीय हिंसा के दौरान रोनाई इलाके में हुई महेश मंडल की हत्या से संबंधित मामले में रानीगंज थाना पुलिस ने शामिल दो और आरोपी बाबर खान तथा अनवर खान को गिरफ्तार किया. इन्हें मिला कर इस हत्याकांड़ में अब तक चार […]
आसनसोल : रामनवमी के दौरान बीते 26 मार्च की शाम रानीगंज इलाके में हुयी गुटीय हिंसा के दौरान रोनाई इलाके में हुई महेश मंडल की हत्या से संबंधित मामले में रानीगंज थाना पुलिस ने शामिल दो और आरोपी बाबर खान तथा अनवर खान को गिरफ्तार किया. इन्हें मिला कर इस हत्याकांड़ में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हत्याकांड में पहले ही दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है. उनकी निशानदेही पर दो और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. बुधवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में बाबर खान तथा अनवर खान को पेश किया. हत्याकांड़ में व्यवहृत हथियारों की बरामदगी तथा शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जांच अधिकारी ने दोनों की 14 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग महकमा कोर्ट से की. एसीजेएम कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद 10 दिनों की रिमांड की मंजूरी देकर दोनो आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में 30 मार्च को मृतक की पत्नी नूतन देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने कांड संख्या 101/18 भादवि की धारा 147/ 148/ 149/ 341/ 302/ 34/ 120बी के तहत मामला दर्ज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement