20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बल्लवपुर पेपर मिल को किया बंद

रानीगंज : सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड ने रविवार को रानीगंज के बल्लवपुर स्थित बल्लवपुर पेपर मिल लिमिटेड में ताला लगा दिया. मिल प्रबंधन पर प्रदूषण नियंत्रण संबंधी नियमों के उल्लंघन का आरोप है. पोइला वैशाख के दिन ही मिल बंद होने से कार्यरत श्रमिकों एवं िनवासियों में भारी असंतोष है. रविवार प्रातः ही मिल के मुख्यद्वार […]

रानीगंज : सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड ने रविवार को रानीगंज के बल्लवपुर स्थित बल्लवपुर पेपर मिल लिमिटेड में ताला लगा दिया. मिल प्रबंधन पर प्रदूषण नियंत्रण संबंधी नियमों के उल्लंघन का आरोप है. पोइला वैशाख के दिन ही मिल बंद होने से कार्यरत श्रमिकों एवं िनवासियों में भारी असंतोष है. रविवार प्रातः ही मिल के मुख्यद्वार पर बोर्ड ने नोटिस लगा दी. इसे देखते ही श्रमिक बौखला गये और हंगामा करने लगे.
मिल बंद होने से 500 श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं. श्रमिकों ने बताया िक सुरक्षाकर्मियों के अलावे कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं मिला. बल्लवपुर पंचायत के निवर्तमान प्रधान श्रीदाम मंडल ने कहा िक सूचना मिलते ही प्रबंधन के साथ संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गयी लेकिन प्रबंधन से संपर्क स्थापित नहीं हो सका. बाद में मंत्री मलय घटक, विधायक तापस बनर्जी को इसकी सूचना दी गयी. उनकी ओर से कारखाना खुलवाने का प्रयास िकया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सामने पंचायत चुनाव है और इस तरह से एकाएक मिल का बंद होना राजनीतिक षडयंत्र भी हो सकता है. लेकिन जल्द ही मिल खुलवायी जायेगी.
इस विषय में कारखाना पदाधिकारी मोहम्मद फिरोज से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया िक कारखाना प्रबंधन प्रदूषण नियंत्रण के सभी मानकों को मानकर काम कर रहा है. इसके बावजूद किस पैरामीटर को देख कर इसे बंद किया गया. सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण विभाग से कारखाना प्रबंधन बात करेगा. आसनसोल साउथ के विधायक तापस बनर्जी ने बताया िक इसमें कारखाना मालिक की मिलीभगत है. प्रदूषण नियंत्रण विभाग कभी भी कारखाना को बंद नहीं करता बल्कि प्रदूषण नियंत्रण संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करता है. कारखाना प्रबंधन वर्ज्य पदार्थ दामोदर नदी में गिरा रहा है. इस कारण एक ओर नदी का पानी दूषित हो रहा है, दूसरी ओर इलाके के लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है. पेपर मिल चल रही है लेकिन प्रदूषण विभाग उन कारखानों को क्यों नहीं बंद कर रहा है. बल्लवपुर पेपर मिल में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर अनियमितताएं हैं. इसे लेकर ही प्रदूषण विभाग ने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि कारखाना प्रबंधन सोची समझी साजिश के तहत चाल चल रही है. सामने ही पंचायत चुनाव है. जनता मां-माटी-मानुष के साथ है एवं वह अच्छा बुरा अच्छी तरह समझती है. इस वजह से इसका प्रभाव चुनाव पर नहीं पड़ेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel