पति के निधन के बाद बेटे ने अकेले छोड़ा
Advertisement
एसडीओ से मांगी इच्छा मृत्यु की इजाजत
पति के निधन के बाद बेटे ने अकेले छोड़ा भोजन के पड़े लाले, बीमारी ने जकड़ा दुर्गापुर : दुर्गापुर एबीएल आवासन निवासी पूर्णिमा प्रमाणिक ने इच्छा मृत्यु के लिये अनुमंडलाधिकारी से आवेदन किया है. उसका पुत्र निर्मल प्रमाणिक ऑडिट विभाग में कार्यरत है. वर्ष 2016 में पति निमाई प्रमाणिक के गुजर जाने के बाद पूर्णिमा […]
भोजन के पड़े लाले, बीमारी ने जकड़ा
दुर्गापुर : दुर्गापुर एबीएल आवासन निवासी पूर्णिमा प्रमाणिक ने इच्छा मृत्यु के लिये अनुमंडलाधिकारी से आवेदन किया है. उसका पुत्र निर्मल प्रमाणिक ऑडिट विभाग में कार्यरत है. वर्ष 2016 में पति निमाई प्रमाणिक के गुजर जाने के बाद पूर्णिमा पूरी तरह से बेसहारा हो गई है. पति का क्रियाकर्म करने के बाद पुत्र निर्मल घर छोड़कर चला गया. इस कारण पूर्णिमा को अकेले ही घर में रहना पड़ता है. पूर्णिमा प्रमाणिक निमाई की दूसरी पत्नी है. बेटा निर्मल पहली पत्नी का पुत्र है. पूर्णिमा ने बताया िक वर्ष 2014 में निमाई अचानक बीमार पड़ गये. इसके बाद पुत्र निर्मल प्रत्येक महीने उन्हें पांच हजार रुपये देता था. दिसंबर 2016 में निमाई के निधन के बाद उसने पैसा देना बंद कर दिया. इससे वो पूरी तरह बेसहारा हो गई है. खाने-पीने की भी मोहताज हो गई है. लगातार बीमार रहती हैं.
इससे पूर्व उन्होंने अनुमंडलाधिकारी से शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर एसडीओ ने बेटे से प्रत्येक महीने आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया था. लेकिन महज आश्वासन से पेट भरने वाला नहीं है. काफी दिन हो गये लेकिन बेटा उनकी खबर लेने नहीं आ रहा है. थकहार कर एसडीओ से इच्छा मृत्यु का आवेदन किया है. इस बारे में अनुमंडलाधिकारी शंख सांतरा ने कहा कि पूर्णिमा प्रमाणिक को महकमा प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जायेगी. उनकी समस्याओं के समाधान के लिये सीनियर सिटीजनशिप ट्राइब्यूनल में शिकायत दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि बावजूद इसके यदि पुत्र निर्मल अपनी मां की देखरेख नहीं करेगा तो आगे की कार्रवाई की जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement