7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेशम किट परियोजना का निरीक्षण किया

आसनसोल : बीबी कॉलेज के एनएसएस विभाग सदस्यों ने डामरा स्थित नमो जामडोबा के निकट नगर निगम की दस एकड़ जमीन में चल रही रेशम किट परियोजना का मुआयना किया. बीबी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर अनिमेष मंडल तथा पर्यावरण विज्ञान विभाग के अरूप घोष ने बताया कि बर्दवान के सेरिकल्चर विभाग के अधिकारियों ने कुछ […]

आसनसोल : बीबी कॉलेज के एनएसएस विभाग सदस्यों ने डामरा स्थित नमो जामडोबा के निकट नगर निगम की दस एकड़ जमीन में चल रही रेशम किट परियोजना का मुआयना किया. बीबी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर अनिमेष मंडल तथा पर्यावरण विज्ञान विभाग के अरूप घोष ने बताया कि बर्दवान के सेरिकल्चर विभाग के अधिकारियों ने कुछ दिनों पहले डामरा में चल रहे रेशम किट उत्पादन का निरीक्षण किया और बेहतर उत्पादन संबंधी निर्देश दिये.
श्री मंडल ने कहा डामरा के नमो जामडोबा में दस हजार पौधों पर उत्तम कोटि के बाई वोलटिन प्रजाति के रेशम किट का उत्पादन चल रहा है. जिसमें 3500 पौधों पर किट उत्पादन की प्रक्रिया अंतिम चरणों में है. उत्पादित किये गये किटों को प्रति किट तीन रूपये के दर से सरकारी संस्थानों या निजी कंपनियों को विक्रय कर डामरा के स्थानीय आदिवासियों के उन्न्यन एवं विकास कार्य में उपयोग किया जायेगा. उन्होंने कहाकि लाभांश का पूरा हिस्सा डामरा के स्थानीय आदिवासियों के उन्नयन के लिए दिया जायेगा. कॉलेज के स्तर से प्रोजेक्ट को मानवीय आधार पर मार्गदर्शन किया जा रहा है.
जिसमें बर्दवान का सेरिकल्चर विभाग सरकारी स्तर से सहयोग की भूमिका में है. उन्होंने कहा कि रेशम किट उत्पादन की प्रक्रिया में सामान्यतया 30 से 40 दिनों का समय लगता है. बीबी कॉलेज के प्रांगण में जंगलों को साफ कर चार हजार पौधों पर मालवेरी प्रजाति के रेशम किट का उत्पादन कार्य चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें