Advertisement
पुरुलिया स्टेशन पर रुके राजधानी एक्सप्रेस
शहर कांग्रेस, नागरिक मंच ने सौंपा स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन पुरुलिया-सियालदह ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग आद्रा. पुरुलिया स्टेशन पर विभिन्न दूरगामी ट्रेनों के ठहराव, समय परिवर्तन तथा नयी ट्रेनों की मांग को लेकर गुरुवार को पुरूलिया विधानसभा के कांग्रेस विधायक सुदीप कुमार मुखर्जी के नेतृत्व में पुरुलिया शहर कांग्रेस तथा नागरिक मंच ने […]
शहर कांग्रेस, नागरिक मंच ने सौंपा स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन
पुरुलिया-सियालदह ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग
आद्रा. पुरुलिया स्टेशन पर विभिन्न दूरगामी ट्रेनों के ठहराव, समय परिवर्तन तथा नयी ट्रेनों की मांग को लेकर गुरुवार को पुरूलिया विधानसभा के कांग्रेस विधायक सुदीप कुमार मुखर्जी के नेतृत्व में पुरुलिया शहर कांग्रेस तथा नागरिक मंच ने पुरुलिया स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा.
विधायक सुदीप कुमार मुखर्जी ने बताया कि रेल प्रशासन ने एक सूचना जारी की है. इसके अनुसार भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस फरवरी माह से सप्ताह में एक दिन पुरुलिया से जायेगी. मुख्य स्टेशन होने के बावजूद ट्रेन का ठहराव पुरुलिया स्टेशन में नहीं दिया गया है. पुरुलियावासियों की मांग है कि इस महत्वपूर्ण ट्रेन का स्टॉपेज पुरुलिया में देना होगा.
उन्होंने बताया िक पुरुलिया से विल्लुपुरम जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन करने, पुरुलिया-हावड़ा रुपसी बंगला एक्सप्रेस को पुन: हावड़ा स्टेशन से चालू करने, गणवेता-रांची पैसेंजर को पुराने समय पर चलाने, पुरुलिया से सियालदह ट्रेन सेवा शुरू करने तथा ट्रेनों की साफ-सफाई पर विशेष नजर रखने की मांग की गयी है. उन्होंने बताया िक पुरुलिया स्टेशन से होकर गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग मुख्य रूप से की गयी है. पुरुलिया स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि मांगों सं संबंधी ज्ञापन संबंधित विभाग को दे दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement