7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी पीएम की बहुत बड़ी भूल

जगह-जगह रैली, सभाएं तथा पुतला दहन दुर्गापुर : नोटबंदी के एक वर्ष पूरे होने पर पूरे देश के साथ दुर्गापुर में भी बुधवार को राजनीति गलियारे में काफी हलचल देखी गयी. शासक दल तृणमूल कांग्रेस सहित सभी विपक्षियों ने नोटबंदी के विरुद्ध में काला दिवस मनाया. इसके मद्देनजर बुधवार की दोपहर तृणमूल कांग्रेस के दो […]

जगह-जगह रैली, सभाएं तथा पुतला दहन

दुर्गापुर : नोटबंदी के एक वर्ष पूरे होने पर पूरे देश के साथ दुर्गापुर में भी बुधवार को राजनीति गलियारे में काफी हलचल देखी गयी. शासक दल तृणमूल कांग्रेस सहित सभी विपक्षियों ने नोटबंदी के विरुद्ध में काला दिवस मनाया. इसके मद्देनजर बुधवार की दोपहर तृणमूल कांग्रेस के दो नंबर ब्लॉक की ओर से शहर के भिरंगी इलाके से विशाल रैली निकाली गई.

इसमें दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती, पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी, तृणमूल के शिल्पांचल के कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मुख़र्जी, दो नंबर ब्लॉक अध्यक्ष विप्लव विश्वास, मेयर परिषद सदस्य धर्मेन्द्र यादव, नगर निगम के सभी पार्षद, नेता उपस्थित थे. भिरिंगी मोड़ से रैली निकलकर नाचन रोड होते हुए प्रन्तिका जाकर समाप्त हो गई. हजारों की तदाद में तृणमूल समर्थक काला बिल्ला लगाकर नोटबंदी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे थे. मौके पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मुख़र्जी ने कहा कि नोटबंदी एक आपदा है.

इसने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नोटबंदी का शुरू से विरोध कर रही है. तृणमूल सुप्रीमो के निर्देश पर ही पूरे राज्य में काला दिवस पालन किया जा रहा है. रैली की समाप्ति के बाद तृणमूल समर्थकों ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया. कांग्रेस ने भी नोटबंदी के एकसाल पूरे होने पर काला दिवस मनाया. कांग्रेस के शिल्पांचल अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर आठ नवंबर को नोटबंदी का ब्लॉक स्तर पर जबर्दस्त विरोध किया गया. सभा और रैलियां निकाली गयीं.

हरिपुर. नोटबंदी की वर्षगांठ पर जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल ने इसके विरोध में जुलूस निकाला. न्यूकेंदा स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय के पास नोटबंदी के खिलाफ नारेबाजी की गयी.

उसके बाद रैली निकाली गयी. खासकेंदा दुर्गास्थान के पास सभा की गयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया. ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप बनर्जी ने कहा िक आज ही के दिन नोटबंदी का फैसला जबरन थोप केंद्र सरकार ने देश की गरीब जनता को लाइन में खड़ा होने के लिए बाध्य किया था. नोटबंदी गरीबों की जमापूंजी बैंक में पहुंचाने का तरीका मात्र था. इससे देश को क्या फायदा हुआ. कितना काला धन वापस आया. इसका हिसाब प्रधानमंत्री को देना होगा. मौके पर जिला परिषद् कर्माध्यक्ष तापस चक्रवर्ती, उदीप सिंह, महिला तृणमूल कांग्रेस की जिला सचिव श्रावणी मंडल आदि ने संबोधित किया.

संदीप बनर्जी, सिद्धार्थ राना, बुधन गोराई, रथिन कुंडू, मंजय चटर्जी, कल्याण घोष, लतिफा काजी आदि उपस्थित थे. केंदा एरिया पांच नंबर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(सीपीआई)कोल बेल्ट लोकल कमिटी के तमाम समर्थकों और नेताओं ने काला बिल्ला लगा कर पथ सभा का आयोजन किया. कमिटी के सचिव प्रभात राय ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह स्वीकारना होगा कि नोटबंदी बहुत बड़ी भूल थी. नोटबंदी से देश को कितना आर्थिक नुकसान हुआ है. इसकी जानकारी देनी चाहिये. इसके खिलाफ वाम संगठन का यह आंदोलन जारी रहेगा. राजू राम, केदारनाथ पांडे, डोमन राम आदि ने संबोधित किया. सभा को सफल बनाने में कृष्णा पासवान, सत्येंद्र यादव, भगवान पासवान, कविता राय आदि उपस्थित थे.

आद्रा : कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस तथा अन्य भाजपा विरोधी दलों ने बुधवार को काला दिवस के रूप में मनाया. जिला कांग्रेस ने पुरुलिया शहर में रैली निकाली. यह टैक्सी स्टैंड के पास पहुंच सभा में तब्दील हो गयी.

मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक नेपाल महतो, पुरुलिया विधानसभा के कांग्रेस विधायक शाह, पुरूलिया नगर निगम के विरोधी दल के नेता सुदीप काल्टू मुखर्जी तथा हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे. नेपाल महतो, सुदीप मुखर्जी ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुये कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जब से नोटबंदी की है, देश की अर्थनीति चरमरा गई है. जीएसटी लागू कर आम जनता को गरीब बना दिया है. जिला तृणमूल कांग्रेस ने जिले के सभी प्रखंडों, नगरपालिकाओं के सभी वार्डों में काला दिवस मनाते हुये पदयात्रा निकाली. तृणमूल नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियां देश को लगातार पीछे धकेल रही है.

नोटबंदी के कारण आर्थिक तंगी है. जीएसटी लागू कर व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता को भी बेवकूफ बनाया गया है.

बांकुड़ा. नोटबंदी के एक वर्ष पूरे होने पर टीएमसी ने इसका विरोध करते हुये िजले में काला दिवस मनाया. मौके पर बांकुड़ा शहर के हिंदू हाई स्कूल मैदान से जुलूस निकाला गया.

यह मचानतला मोड़ तक पहुंचा. मचानतला मोड़ पर वक्ताओं ने नोटबंदी के खिलाफ़ वक्तव्य रखते हुये उसे पुनर्जीवित किया. रैली मे शामिल लोगों में जिलाअध्यक्ष अरूप खां, अरूप चक्रवर्ती, श्यामल सांतरा, महाप्रसाद सेनगुप्ता, दिलीप अग्रवाल तथा जिले के कोने-कोने से आये हजारों कार्यकर्ता जुलूस में शामिल हुये. जिला नेता अरूप चक्रवर्ती ने बताया िक विभिन्न स्लोगन के साथ विरोध जताया गया. दूसरी तरफ़ जिला कांग्रेस ने नोटबंदी के विरोध में मोमबत्तीजुलूस निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें