Advertisement
खन्ना जंक्शन पर यात्रियों का प्रदर्शन
बर्दवान-रामपुरहाट लोकल के िवलंब से चलने पर फूटा गुस्सा रेल लाइनों पर स्लीपर फेंककर रोका ट्रेनों का परिचालन स्टशनों पर खड़ी रहीं विभिन्न अप, डाउन ट्रेनें समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी पानागढ़ .पूर्व बर्दवान जिले के खन्ना रेलवे जंक्शन पर बुधवार देर रात दैनिक यात्रियों ने स्टेशन पर ट्रेनों को […]
बर्दवान-रामपुरहाट लोकल के िवलंब से चलने पर फूटा गुस्सा
रेल लाइनों पर स्लीपर फेंककर रोका ट्रेनों का परिचालन
स्टशनों पर खड़ी रहीं विभिन्न अप, डाउन ट्रेनें
समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
पानागढ़ .पूर्व बर्दवान जिले के खन्ना रेलवे जंक्शन पर बुधवार देर रात दैनिक यात्रियों ने स्टेशन पर ट्रेनों को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित दैनिक यात्रियों ने अप और डाउन रूट की समस्त मुख्य रेल लाइनों पर स्लीपर रख कर विरोध प्रदर्शन किया. दैनिक यात्रियों का अभियोग है कि प्रतिदिन बर्दवान-रामपुरहाट लोकल िवलंब से चल रही है.
कल रात भी बर्दवान स्टेशन से 8:15 पर बर्दवान-रामपुरहाट लोकल खुली. उसके बाद उसे बर्दवान स्टेशन के बाहर खड़ा कर िदया गया. यहां कुछ देर ट्रेन को खड़ी करने के बाद पुनः इसे चलाया गया. इसके बाद तालित, खाना जंक्शन के आउटडोर में पुन: ट्रेन रोक दी गयी. आउटडोर से रात नौ बजकर 15 िमनट पर ट्रेन खाना स्टेशन पहुंची. स्टेशन पर पहुंचते ही ट्रेन में मौजूद दैनिक यात्रियों ने ट्रेन रोक खाना जंक्शन के स्टेशन मास्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
रेल लाइन पर स्लीपर रख दिए जाने के कारण कई ट्रेनों का परिचालन देरी से हुआ. अवरोध के कारण खाना जंक्शन पर अप शिप्रा एक्सप्रेस, डाउन मालदा टाउन लोकल, तालित स्टेशन पर उत्तर बंग एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही. बताया जाता है कि रात 10:50 बजे स्टेशन मास्टर के आश्वासन के बाद बर्दवान-रामपुरहाट लोकल चालू की गयी. दैनिक यात्रियों ने चेतावनी दी िक यदि कल से ट्रेन सही समय पर नहीं चलेगी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement