21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज स्टेशन परिसर से हटेगा अवैध पार्किंग

चालकों के विरोध के बाद रेल प्रशासन ने स्थगित किया अभियान वैकल्पिक व्यवस्था के लिए प्रशासन ने दिया सप्ताह भर का समय रानीगंज. रानीगंज रेलवे स्टेशन प्रबंधक ने स्टेशन परिसर में टैक्सी की पार्किग बंद करने का निर्णय लिया है.गुरुवार को स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार सिंह, एसएसपी वर्क्‍स लाइन इंजीनियर ए चटर्जी के नेतृत्व में […]

चालकों के विरोध के बाद रेल प्रशासन ने स्थगित किया अभियान

वैकल्पिक व्यवस्था के लिए प्रशासन ने दिया सप्ताह भर का समय

रानीगंज. रानीगंज रेलवे स्टेशन प्रबंधक ने स्टेशन परिसर में टैक्सी की पार्किग बंद करने का निर्णय लिया है.गुरुवार को स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार सिंह, एसएसपी वर्क्‍स लाइन इंजीनियर ए चटर्जी के नेतृत्व में चारपहिया वाहनों को स्टैंड से हटाने का अभिय.ान शुरू किया. सभी टैक्सी चालकों ने इसका विरोध किया.

चालकों ने कहा कि पिछले सौ वर्षो से रेलवे स्टेशन में कार पार्किंग है. जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता है. अचानक रेल प्रशासन उन्हें हटाने का प्रयास कर रहा है. यह अत्याचार सहन नहीं रहेंगे. तृणमूल नेत्नी हिना खातून भी स्टेशन परिसर में पहुंची और कार चालकों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अचानक 50 चालकों को वहां से हटने का निर्देश गैरकानूनी है. उन्होंने कहाकि किसी भी हालत में कार पार्किंग नहीं हटाया जायेगा.

प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि डीसीएम के निर्देश के मुताबिक रेलवे की जमीन से अवैध पार्किग हटाने का निर्देश मिला है. चालकों के विरोध को देखते हुए उन्होंने चालकों को एक सप्ताह में वैकल्पिक व्यवस्था करने का समय दिया.

50 वर्षों से भी ज्यादा समय से कार चला रहे बालचंद्र सोनकर, फूलचंद सोनकर, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद तैयब अली हुसैन आदि ने बताया कि तीन पुश्तों से चालक का कार्य कर रहे हैं.

अचानक हटने का निर्देश जुल्म है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर आंदोलन किया जायेगा. यूनियन नेता नवाब कुरैशी ने कहा कि किसी भी हाल में यहां से नहीं हटेंगे. शीघ्र ही आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी. प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि डीआरएम से बातचीत करके पार्किग के लिए टेंडर की व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें