14 ग्रामीण हुए घायल, दहशत में लोग
मुर्गियों और बकरियों पर भी हो रहे हैं हमले
मालदा : एक अज्ञात वनैले पशु के हमलों से इन दिनों हबीबपुर थानांतर्गत श्रीरामपुर ग्राम पंचायत के मातहत कई गांव दहशत में है. जानकारी अनुसार विगत 15 दिनों में सिंगाबाद, तिलासन और जोतकबीर गांवों के 14 ग्रामीण इस खूंखार पशु के शिकार हो चुके हैं.
हालांकि इन सभी को प्राथमिक इलाज करने के बाद स्थानीय ग्रामीण अस्पताल से छोड़ दिया गया है. ग्रामीणों को आशंका है कि लकड़बग्घा या तेंदुए से मिलते जुलते इस पशु ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर रखा है.
यह लोगों पर हमला करने के अलावा घरों के पालतू हंस, मुर्गी व बकरियों के अलावा गाय के बछड़ों तक को अपना निवाला बना रहा है. आशंका की जा रही है कि यह जंगली पशु बाढ़ के दौरान बांग्लादेश की ओर से बहकर आ गया है.
हालांकि इस विषय में वन विभाग के पास कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. विभागीय अधिकारी कौशिक सरकार ने बताया कि लोमड़ी या जंगली कुत्ते हंस व मुर्गियों का शिकार कर सकते हैं लेकिन बछड़ों का शिकार ये नहीं कर सकते. मामले की छानबीन के लिये प्रभावित इलाके में एक टीम जायेगी.
स्थानीय सिंगाबाद गांव के निवासी तपन मंडल ने बताया, लक्ष्मी पूजा की रात को घर लौटने के क्रम में एक बड़े मुंह वाला और बड़े बड़े लोमवाले जंतू ने उन पर अचानक हमला बोल दिया.
वह साइकिल से आ रहे थे जब उसने उन पर हमला किया. बाद में शोर करने पर स्थानीय ग्रामीणों के पहुंचने के बाद वह उनके पैर का मांस लेकर भाग गया. उसी तरह तिलासन गांव के निवासी राकेश हालदार और दिनेश मंडल ने भी बताया कि इस जंतू के हमलों में गांव के कई लोग जख्मी हुए हैं. मुर्गियों व हंसों व बकरियों पर हमले हो रहे हैं. इस बारे में स्थानीय ग्राम पंचायत को अवगत कराया गया है.
क्या कहते हैं विधायक
हबीबपुर के विधायक खगेन मुर्मू ने बताया कि उन्होंने भी इस अज्ञात जंतू के हमलों की बात सुनी है. इस बारे में वन विभाग और ब्लॉक प्रशासन को जानकारी दी जायेगी.