20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18, 19 की बैठक में वेतन समझौते पर सहमित नहीं बनी तो होगी हड़ताल

रानीगंज : एटक से संबद्ध कोलयरी मजदूर सभा की जेकेनगर कोलियरी शाखा ने मंगलवार को जेकेनगर कोलियरी गेट पर सभा का आयोिजत िकया. इस दौरान दसवें वेतन बोर्ड के समझौते पर कोई सहमति ना बनने तथा श्रमिक संगठनों की अगली रणनीति की जानकारी दी गयी. सभा के दौरान कोलियरी मजदूर सभा के महासचिव एवं राज्यसभा […]

रानीगंज : एटक से संबद्ध कोलयरी मजदूर सभा की जेकेनगर कोलियरी शाखा ने मंगलवार को जेकेनगर कोलियरी गेट पर सभा का आयोिजत िकया. इस दौरान दसवें वेतन बोर्ड के समझौते पर कोई सहमति ना बनने तथा श्रमिक संगठनों की अगली रणनीति की जानकारी दी गयी.
सभा के दौरान कोलियरी मजदूर सभा के महासचिव एवं राज्यसभा के पूर्व सांसद आरसी सिंह ने कहा कि दसवां वेतन बोर्ड लागू करने को लेकर लगभग 10 बैठकें विभिन्न स्थानों पर हुयीं लेिकन कोई निर्णय नहीं िनकला. कोल इंडिया प्रबंधन तानाशाही रवैया अिख्तयार कर रहा है. इसे श्रमिक संगठन िकसी भी रूप में मानने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन वेज रिवीजन के तहत आश्रितों को नौकरी देने में आनाकानी कर रहा है.
30 दिनों की हाजिरी के स्थान पर संडे सामूहिक छुट्टी को रद्द कर किसी भी दिन रेस्ट लेने की बात कही जा रही है. प्रबंधन नुकसान का रोना रोते हुये 37 कोिलयरियां बंद करना चाहता है लेिकन वास्तव में इन्हें पहले ही बंद िकया जा चुका है. श्री सिंह ने कहा िक केंद्र सरकार कोलियरियों का निजीकरण करने में जुट गयी है. कोिलयरियां बंद करने की साजिश की जा रही है. जमीन के बदले महिलाओं को नौकरी नहीं देने की बात की जा रही है.
कहा जा रहा है िक कोलियरियां नुकसान में चल रही हैं. हमलोगों का कहना है कि यदि कोिलयरियां नुकसान में चल रही हैं तो प्रबंधन नयी तकनीक अपनाकर इन्हें बचाये. राजमहल,खोट्टाडीह आिद ओसीपी में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला निकाला जा रहा है. टीलाबनी जैसी अंडरग्राउंड खदानों में भी आउटसोर्सिंग से कोयला निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि मजदूर दो लाख से घटकर 98,000 हो गए हैं जबकि प्रबंधन अभी साढ़े पांच हजार श्रमिकों को सरप्लस बता रहा है.
उन्होंने कहा िक संगठन ठेका मजदूरों को स्थायी कर्मियों के समान वेतन तथा सामाजिक सुरश्चा देने की मांग कर रहा है. 190 दिन जिस मजदूर की हाजिरी होगी उसे परमानेंट करना होगा. उन्होंने बताया कि अगले 18 एवं 19 तारीख को अपैक्स जेसीसी कमेटी की बैठक बुलाई गयी है. लेिकन ऐसा लगता है कि इस बैठक में भी कोई सकारात्मक निर्णय नहीं हो पायेगा. पूर्व में ही हड़ताल की नोटिस दे दी गई है.
उन्होंने कहा िक 18 एवं 19 की बैठक में कोई सकारात्मक नतीजा नहीं आया तो श्रमिक संगठन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे. सभा में कोलियरी मजदूर सभा के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल शरण ओझा, सचिव मंडली के सदस्य मनोज सिंह, जेके िमश्र, रोटीबाटी कोलियरी के महेंद्र राजभर, कुआरडिह कोिलयरी के िलंगराज प्रधान, सुनील मिश्र, जेकेनगर कोिलयरी के सत्येंद्र सिंह, अनंत कुमार सहित काफी संख्या में कोलियरी मजदूर सभा के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel