Advertisement
छात्र की बेरहमी से पिटाई अभिभावकों ने किया हंगामा
रानीगंज. रानीगंज के िनमचा फांड़ी अंतर्गत जेकेनगर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक तथा िशक्षक पर छात्र की बेरहमी से िपटायी करने का आरोप लगाते हुये उसकी मां ने उनके िखलाफ फांड़ी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है िक िपटायी से छात्र के कान में गंभीर चोट आयी है. उसे सातग्राम एरिया अस्पताल में इलाज के […]
रानीगंज. रानीगंज के िनमचा फांड़ी अंतर्गत जेकेनगर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक तथा िशक्षक पर छात्र की बेरहमी से िपटायी करने का आरोप लगाते हुये उसकी मां ने उनके िखलाफ फांड़ी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है िक िपटायी से छात्र के कान में गंभीर चोट आयी है. उसे सातग्राम एरिया अस्पताल में इलाज के िलये भरती िकया गया है. घटना के प्रतिवाद में गुरुवार को अभिभावकों ने िवद्यालय में हंगामा िकया. मिली जानकारी के अनुसार द्वादश के छात्र करण चौधरी के कक्षा में गुटखा खाकर थूकने पर भूगोल िशक्षक जेपी सिंह ने उसे सजा देते हुये कक्षा से बाहर खड़ा कर िदया.
विद्यालय के प्रधान शिक्षक मोहम्मद शमीम ने छात्र को कक्षा के बाहर खड़ा देखकर कारण पूछा. कारण जानने के बाद उन्होंने छात्र की पिटायी कर दी. करण की मां फूलो देवी ने बताया कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक मोहम्मद सलीम ने उनके बेटे को लात, घूसों से िपटायी की. उसके कान मंे गंभीर चोट आयी है. उसे सातग्राम एरिया अस्पताल में इलाज के लिये भरती कराया गया है. प्रधान शिक्षक ने उसके पुत्र को टीसी काटने की धमकी दी है.
हालांकि प्रधान िशक्षक मोहम्मद सलीम ने छात्र की पिटाई की बात से इनकार िकया है. दूसरी ओर, घटना के प्रतिवाद में गुरुवार को अभिभावकों ने विद्यालय में प्रधान शिक्षक तथा भूगोल िशक्षक के विरुद्ध हंगामा िकया. खबर पाकर विद्यालय कमेटी के अध्यक्ष अभय उपाध्याय पहुंचने एवं दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत िकया. छात्र ने अपनी गलती मान ली इसके बाद मामला शांत हुआ.
कालेज प्राचार्य के साथ मारपीट, विरोध में प्रदर्शन
बांकुड़ा. रानीबांध सरकारी कॉलेज के प्राचार्य के साथ मारपीट करने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बांकुड़ा शाखा ने कॉलेज प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया एवं घटना के विरोध में जुलूस निकाला. घटना को लेकर प्राचार्य ने शिकायत दर्ज करायी है. विद्यार्थी परिषद का मानना है कि तृणमूल छात्र परिषद के छात्रों ने घटना को अंजाम दिया.
इस बारे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश महासचिव अनूप साहा ने कहा िक बुधवार को रानीबांध गवर्नमेंट कॉलेज प्राचार्य के साथ मारपीट एवं बदसलूकी करने वाले छात्रों के िवरोध में प्रदर्शन किया गया. आरोप लगाया गया कि टीएमसीपी ने घटना को अंजाम दिया. इस बारे में टीएमसीपी की जिला अध्यक्ष चुमकी बनर्जी ने कहा िक रानीबांध कॉलेज में हमलोगों का कोई संगठन ही नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement