Advertisement
रानीगंज : नंदलाल जालान में ग्रीन क्लब ने लगाये पौधे
रानीगंज. ग्रीन क्लब ऑफ रानीगंज ने गुरुवार को नंदलाल जालान स्कूल परिसर में पौधरोपण िकया. मौके पर संस्था की तरफ से मनोज केसरी, उत्तम भगत, गणेश साहू, राजेश सिंह, मंजू गुप्ता एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण िकया. इस दौरान पर्यावरण पर आधारित क्वीज का भी आयोजन िकया गया. िवजेता छात्रों को पुरस्कृत िकया गया. संस्था […]
रानीगंज. ग्रीन क्लब ऑफ रानीगंज ने गुरुवार को नंदलाल जालान स्कूल परिसर में पौधरोपण िकया. मौके पर संस्था की तरफ से मनोज केसरी, उत्तम भगत, गणेश साहू, राजेश सिंह, मंजू गुप्ता एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण िकया. इस दौरान पर्यावरण पर आधारित क्वीज का भी आयोजन िकया गया. िवजेता छात्रों को पुरस्कृत िकया गया.
संस्था के उत्तम भगत, मनोज केसरी ने कहा कि छात्रों को पौधों की देखभाल की शपथ िदलायी गयी. शिक्षक-शिक्षिकाओं से भी पौधों की देखरेख का अनुरोध किया गया है. संस्था के सचिव राजेश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में सबसे बड़ी समस्या ग्लोबल वार्मिंग की है. इसलिए व्यापक मात्रा में पौधारोपण िकया जा रहा है. पौधरोपण के प्रति लोगों को जागरुक िकया जा रहा है.
मारवाड़ी युवा मंच ने िकया पौधरोपण
रानीगंज. मारवाड़ी युवा मंच ने गुरुवार को रानीगंज लायंस क्लब संचालित नेत्र अस्पताल के बगीचे में पौधरोपण िकया.मारवाड़ी युवा मंच के पश्चिम बंगाल, सिक्किम प्रांत की वाइस प्रेसीडेंट ललिता चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थी. पहला पौधा लगाते हुये उन्होंने कहा िक मंच पूरे देश में व्यापक मात्रा में पौधरोपण का कार्य कर रहा है. सेमिनार एवं कई कार्यक्रमों का आयोजन करके आम नागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागरुक िकया जा रहा है. सारिका संथोलिया, आयुष झुनझुनवाला, राजेश भालोटिया, राजेश जिंदल, प्रतीक मोर, प्रभात अग्रवाल उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement