Advertisement
चुनाव प्रचार से खुद को अलग किया निर्दल सुनीता नंदी ने
परिजनों तथा समर्थकों की सुरक्षा को चुनाव से बढ़ कर बतायी प्राथमिकता तृणमूल सूत्रों का दावा- जिला पर्यवेक्षक को पत्र लिख कर भेजा इसका पत्र दुर्गापुर. दुर्गापुर नगर निगम के 38 नंबर वार्ड की निर्दलीय प्रार्थी सुनीता नंदी ने खुद को तुनाव प्रचार से अलग कर लिया है. इस आशय की जानकारी उन्होंने मंगलवार को […]
परिजनों तथा समर्थकों की सुरक्षा को चुनाव से बढ़ कर बतायी प्राथमिकता
तृणमूल सूत्रों का दावा- जिला पर्यवेक्षक को पत्र लिख कर भेजा इसका पत्र
दुर्गापुर. दुर्गापुर नगर निगम के 38 नंबर वार्ड की निर्दलीय प्रार्थी सुनीता नंदी ने खुद को तुनाव प्रचार से अलग कर लिया है. इस आशय की जानकारी उन्होंने मंगलवार को मीडियाकर्मियों को दी. उन्होंने कहा कि उनके लिए चुनाव से अधिक उनके परिवार तथा समर्थकों की सुरक्षा है.
इधर तृणमूल सूत्रों ने दावा किया कि उन्होंने चुनाव प्रचार से हटने से संबंधित पत्र राज्य के मंत्री तथा तृणमूल के जिला पर्यवेक्षक अरूप विश्वास को दे दी है. सनद रहे कि चुनाव घोषणा से पहले सुश्री नंदी तथा उनके निवर्त्तनाम पार्षद पति अरविंद नंदी तृणमूल से जुड़े हुए थे. लेकिन टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दल चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था. उन्होंने महकमाशासक सह चुनाव अधिकारी से लगातार मिल रही धमकियों की शिकायत भी की थी.
उनके समर्थकों का आरोप है कि सत्ताशीन पार्टी तृणमूल से नामांकन वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा था. उन्होंने नामांकन नहीं उठाया तो उनके पति अरविंद नंदी पर नौकरी देने के नाम पर पैसा लेने का आरोप लगाते हुए विभिन्न थानों में शिकायत दर्ज करायी गयी. इसके बाद से ही वह बाहर चले गए उनकी पत्नी मैदान में डांटे रही महिलाओं को लेकर चुनाव प्रचार इलाके में कर रही थी. चुनाव प्रचार में बाधा डाली जा रही थी. गांव में बाहरी लोगों का प्रवेश होने लगा था कुछ घरों में जा कर धमकाया भी जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement