Advertisement
शिल्पांचल में विभिन्न संगठनों ने कैंप लगा बांधी राखियां
सौहार्द्र : भाई-बहनों के पवित्र बंधन से विस्तार पाकर रक्षाबंधन बन गया भाईचारे का प्रतीक कमीश्नरेट पुलिस ने मनाया इसे ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ अभियान के साथ विभिन्न संगठनों ने खुशियां बांटी वंचितों के साथ, सरकारी कार्यालयों में भी धूम आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने आश्रम मोड़ में रक्षाबंधन मनाया तथा ‘सेफ ड्राइव, […]
सौहार्द्र : भाई-बहनों के पवित्र बंधन से विस्तार पाकर रक्षाबंधन बन गया भाईचारे का प्रतीक
कमीश्नरेट पुलिस ने मनाया इसे ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ अभियान के साथ
विभिन्न संगठनों ने खुशियां बांटी वंचितों के साथ, सरकारी कार्यालयों में भी धूम
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने आश्रम मोड़ में रक्षाबंधन मनाया तथा ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ जागरूकता अभियान चलाया. बाइक चालकों में हेलमेट वितरण किया गया. महिला पुलिसकर्मियो ने राहगीरो को राखी बांधी. मौके पर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा, एडीपीसी (सेंट्रल) जे मर्सी, एसीपी (ट्रैफिक) प्रशांत दास, एसीपी (सेंट्रल) वरूण वैद्य, एमएमआईसी (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद विश्वजीत राय चौधरी, आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल आदि उपस्थित थे.
पुलिस आयुक्त श्री मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ मिशन की शुरूआत की थी. इस अभियान से सड़क दुर्धटनाओं में कमी आयी है. लोगो में जागरूकता आयी है. सुरक्षा नियमो को सख्ती से लागू करने के साथ जागरूकता भी जरूरी है. श्री घटक ने कहा कि परिवार की सुरक्षा के लिए सावधान रहकर सुरक्षित होकर बाइक चलाये. हेलमेट पहनने से गंभीर चोटो से बचाव होता है.
स्थानीय चित्र सिनेमा के पास हीरापुर ट्रैफिक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों ने राहगीरों को राखी बांधी. हीरापुर (ट्रैफिक) प्रभारी मुहम्मद अली, कंचन बोस, इलाल हुसैन उपस्थित थे. सेफ ड्राइव, सेव लाइफ जागरूकता अभियान चलाया गया.
मानवाधिकार संगठन भी रहा सक्रिय
अखिल भारतीय मानवाधिकार संगठन ने राखी उत्सव मनाया गया. चैयरमैन बुम्बा मुखर्जी, जिला सचिव मिथुन बनर्जी, महिला शाखा की उपाध्यक्ष तृप्ति चटर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष मृत्युजंय राय, उपाध्यक्ष यूथ स्वागत मुखर्जी,न्युकम पात्र, आसनसोल ब्लॉक अध्यक्ष पुर्निया सिंह, हीरापुर थाना प्रभारी आरसी मुखर्जी, ट्रैफिक प्रभारी मुहम्मद अली आदि चित्र मोड़ पर उपस्थित थे.
डीएम कार्यालय में बांधीं राखियां
युवा मामलों के विभाग ने जिलाशासक कार्यालय के समक्ष रक्षाबंधन मनाया गया. डीएवी पब्लिक स्कूल के स्टूडेंटस एवं जिलाशासक कार्यालय में कार्यरत महिलाकर्मियों ने जिलाशासक शशांक सेठी, एडीएम (जेनरल) प्रलय रायचौधरी, एडीएम खुर्शीद अली कादरी, जिलाशासक एवं एडीडीए कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों को राखी बांधी.
एडीएम श्री कादरी ने कहा अनेकता में एकता हमारे देश की विशेषता है. विविध संस्कृति संपन्न देश में अनेकों भाषाएं बोली जाती हैं. अलग अलग धर्म, परिधान एवं संस्कृति के बादजूद भी सभी एक हैं.
नगर निगम मुख्यालय के समक्ष मेयर ने की भागीदारी
नगर निगम मुख्यालय के समक्ष आसनसोल नगर निगम, राज्य युवा कल्याण व क्रीड़ा संस्कृति विभाग ने रक्षाबंधन उत्सव मनाया. मेयर जितेंद्र तिवारी, पुलिस आयुक्त एलके मीणा, उपमेयर तबस्सुम आरा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, सचिव प्रलय सरकार, मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाइ) पूर्णशशि राय, मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) अंजना शर्मा, अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल, पार्षद विवेक बनर्जी, पार्षद सीके रेश्मा रामाकृष्णन, पार्षद आदि उपस्थित थे. उपमेयर सुश्री आरा ने मेयर श्री तिवारी को राखी बांधी. पार्षदों एवं नगर निगम के एनयूएलएम के सेल्फ हेल्प ग्रुप के महिलाओं ने मेयर श्री तिवारी, पुलिस आयुक्त श्री मीणा, चेयरमैन श्री चटर्जी, निगम अधिकारियों एवं कर्मियों को राखी बांधी. मेयर श्री तिवारी ने सभी को रक्षा बंधन की बधाई दी.
जिला अस्पताल में बांधी गयी राखियां
आसनसोल बूमैन वेलफे यर सोसायटी ने आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक कर्मियों में राखी बांधी. सोना माजी, बिलाल खान, रोकेश केडिया आदि उपस्थित थे. अस्पताल अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास को राखी बांधी गयी. बच्चों के वार्ड में भी राखी बांधी गयी. भाजपा के स्वास्थ्य सेल क र्मियो ने तारक कुमार नाथ के नेतृत्व में आसनसेल जिला अस्पताल में मरीजो को राखी बांधी.
सांताडंगाल में पेड़ों को बांधी गयी राखी
वार्ड संख्या 56 अंतर्गत सांताडंगाल की स्थानीय महिलाओं ने शीतला मंदिर परिसर में स्थित पौधो को राखी बांधी. मौके पर प्रेमलता देवी, अम्रावती देवी, अमृता देवी, सुनिता दवी आदि उपस्थित थी. महिलाओ ने शीतला मंदिर के पौधो को राखी बांध संरक्षण करने का संकल्प किया.
हिंदी जन कल्याण मंच मनाया रक्षाबंधन
आसनसोल सिटी बस स्टैंड के समक्ष आसनसोल हिंदी जन कल्याण मंच के कर्मियों ने शिविर लगाकर राखी बांधी. अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एसके पांडे, कोषाध्यक्ष रामनाथ तिवारी, महासचिव राजेश कुमार सिंह, रोबिन आर्य, पिंटू तिवारी, मुन्ना गुप्ता, नमो प्रसाद गोप, चंदन विश्वकर्मा, एसके पांडे, जैनूल अबेदिन, मिताली सेन, पियू गुहा, सुमीता मुखर्जी आदि उपस्थित थी. बस चालकों, ऑटो चालकों, वाहन चालकों एवं राहगीरों को राखी बांधी और लड्डू खिलाया. मंच ने बर्नपुर ध्रुवडंगाल मोड़ के निकट शिविर लगाकर लोगों को राखी बांधी और सबके लिए मंगल कामना की
आसनसोल उत्तर विधानसभा तृणमूल महिला कांग्रेस ब्लॉक टू ने टनल गेट के समक्ष रक्षा बंधन मनाया. आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक टू के अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, जिला तृणमूल महिला कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रेखा सिंह, फंसबी आलिया, धनरंजन सिंह, राजा गुप्ता, पापीया सेनगुप्ता आदि उपस्थित थीं. आसनसोल स्टेशन के निकट प्रजापिता ब्रहम कुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय आसनसोल शाखा सदस्यों के और से रक्षा बंधन के अवसर पर रक्षाबंधन एवं स्नेह मिलन शिविर लगाकर स्टेशन के निकट राखी बांधी. संचालिका ब्रहमकुमारी सुनीता, चाइना, शैली, बीके शशी, शंकर , दिनेश आदि उपस्थित थे.
हॉट्टन रोड मोड के समक्ष बर्दवान जिला तृणमूल महिला कमेटी ने शिविर लगाकर रक्षाबंधन मनाया. जिला तृणमूल महिला कमेटी अध्यक्ष अल्पना बनर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष रेखा सिंह, फंसबी आलिया, पापीया मुखर्जी आदि उपस्थित थीं. आसनसोल नॉर्थ थाना के समक्ष पुलिस बलों ने रक्षा बंधन के अवसर पर राहगीरों और छोटे बच्चों को राखी बांधी और मिठाई खिलायी.
अवसर पर थाना प्रभारी असीम मजूमदार, शेख रियाजूददीन, जहांगीरी मोहल्ला टीओपी प्रभारी अजीत कुंडू व अन्य पुलिस जवान उपस्थित थे.आसनसोल स्टेशन परिसर में जीआरपी एवं आरपीएफ ने मिलकर रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया . स्टेशन परिसर में लावारिस बच्चों को राखी बांधा गया और मिठाई से उनका मुंह मिठा किया गया. अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, संगीत प्रस्तुत किा गया. मौके पर आरपीएफ वेस्ट पोस्ट के प्रभारी डीके पांडे, सेकेंड इंस्पेक्टर दीपंकर दे, महिला कांस्टेबल शीला प्रसाद भारतीय माझी कै टरिंग मेनेजर शताब्दी ट्रेन के राजा खान थे.
नेशनल हयुमन राइटस काउंसिल के सदस्यों ने आसनसोल स्टेशन के समक्ष राहगीरों, जरूरतमंदों के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया. उपाध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह, गोपाल आचार्या, कंवलजीत कौर, उत्पल पॉल आदि उपस्थित थे. काजी नजरूल विश्वविद्यालय के टीएमसीपी यूनियन कार्यकर्ताओं ने केएनयू के विद्याचर्चा भवन में रक्षा बंधन त्योहार मनाया. अवसर पर टीएमसीपी यूनियन अध्यक्ष आदर्श शर्मा, मोहम्मद अजहर, कृष्णोंदू पॉल, संजीव बनर्जी, राजेश, अमन, आशीष, रूपेश आदि उपस्थित थे.
बराकर में धूमधाम से मना रक्षाबंधन
बराकर. भाई- बहन के प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन बराकर इलाके में धूमधाम से सोमवार को मना. बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर रंग बिरंगी राखी बांधकर भाई के जीवन की मंगल कामना की. भाइयों ने भी हर दु:ख में बहनों के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया. भाइयों ने बहनों को उपहार देकर संबंधों को मजबूत किया. मालूम हो कि राखी बांधने का शुभ अवसर दोपहर 11 बजकर 8 मिनट से लेकर एक बजकर 49 मिनट तक ही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement