27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक को शिवालयों मंदिरों में लगा रहा श्रद्धालुओं तांता

आस्था के इस समंदर में सभी शिवभक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने को िदखे बेताब बोल बम सहित भिक्त गीतों से शिल्पांचल का माहौल रहा गुंजायमान श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर की सुख समृद्धि की कामना दुर्गापुर. सावन के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस दिन रक्षाबंधन और […]

आस्था के इस समंदर में सभी शिवभक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने को िदखे बेताब
बोल बम सहित भिक्त गीतों से शिल्पांचल का माहौल रहा गुंजायमान
श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर की सुख समृद्धि की कामना
दुर्गापुर. सावन के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस दिन रक्षाबंधन और अंतिम सोमवार होने के कारण सावन के अन्य सोमवार की अपेक्षा शिल्पांचल के सभी शिवालय में भक्तों की भीड़ काफी अधिक देखी गयी. इस रोज सुबह से ही बम भोले के जयकारे गूंजने लग गए हैं. पूरा क्षेत्र हर-हर महादेव, ओम नम: शिवाय और बोल बम के जयकारों से शिवमय हो गया. हर-हर महादेव के जयकारे के साथ डीजे पर जमकर शिव भक्तों ने ठुमके लगाये. सुबह होते ही जलाभिषेक के लिये शिवभक्तों की मंदिरों में भीड़ लग गई थी. दुर्गापुर महकमा स्थित सभी मंदिर गुलजार रहे.
शहर के विभिन्न शिवालयों में विशेष रूप से भगवान भोलेनाथ के दर्शन-पूजन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. बोल बम सहित भक्ति गीतों से माहौल गुंजायमान हो गया. सावन माह में दुर्गापुर के काली मंदिर, बाबा बट्टुकेश्वर नाथ मंदिर, दुखहरण शिव नागेंद्र आठ मंदिर, अन्नपूर्णा शिव मंदिर, घोष मार्केट शिव मंदिर, विरंगी शिव मंदिर सहित शहर के अन्य सभी मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर मंदिर परिसरों व आस-पास की साफ-सफाई को लेकर इलाकावासी व श्रद्धालु खासा सतर्क दिखे. आस्था के इस समंदर में सभी शिवभक्त दर्शन करने को बेताब िदखे. मंदिरों में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मी संदिग्धों पर नजर बनाये हुये हैं.
अंतिम सोमवार को लेकर शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस पावन मौके पर शिवलिंग का अभिषेक कर बाबा भोले नाथ की पूजा अर्चना की गई. इस मौके पर काफी संख्या में शिवभक्त ने हिस्सा लिया.
अंितम सोमवारी पर अखंड संकीर्तन: हरिपुर. पांडेश्वार प्रखंड के गायगाट मोड़ शिव मंदिर प्रांगण में सावन की अंतिम सोमवारी पर 24 घंटे अखंड संकीर्तन का आयोजन किया गया. इसके समापन के अवसर पर हवन, भंडारा आिद का आयोजन िकया गया. देवघर से पधारे आचार्य ने कहा िक राम नाम के उद्घोष से प्राणियों का कल्याण होता है.
अखंड संकीर्तन की आवाज जहां तक जाती है, वहां तक के मानवों का कल्याण होता है. धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश महतो, अशोक झा, श्यामसुंदर केसरी, सदानंद मल्लाह, िवद्या महतो आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. अंतिम सोमवारी पर गायघाट, जामबाद, बहुला, सिदुली, परासिया कोलियरी और पांडेश्वर के पांडव मंदिर में जलाभिषेक के लिये भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.
नीलकंठ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब: अंडाल. प्रखंड के खांद्रा ग्राम पंचायत स्थित बाबा नीलकंठ मंदिर प्रांगण में हजारों भक्तों ने सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा भोलेनाथ को जलािभषेक िकया. आसपास के कोयलांचल के भक्तों ने पांडेश्वर अजय नदी से जल उठाकर बाबा नीलकंठ मंदिर में चढ़ाया. टीएमसी के बैनर तले टीएमसी युवा नेता सूरज पासवान के नेतृत्व में भक्तों को दही का शरबत एवं सूजी का हलवा वितरण किया. मौके पर टीएमसी के बर्दवान पश्चिम जिला कर्माध्यक्ष रूपेश यादव एवं दक्षिणखंड ग्राम पंचायत के उपप्रधान अनंत घोष आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें