Advertisement
मंत्री मलय घटक ने किया रेलपार का दौरा
जल जमाव से प्रभावित विभिन्न इलाकों में जाकर प्रभावितों से पूछी समस्याएं दो हजार से अधिक तिरपालों का किया वितरण, स्थायी समाधान का आश्वासन आसनसोल : राज्य के श्रम एवं विधि मंत्री मलय घटक ने बुधवार को आसनसोल उत्तर विधानसभा अंतर्गत बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. मेयर परिषद सदस्य (क्रीडा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक, […]
जल जमाव से प्रभावित विभिन्न इलाकों में जाकर प्रभावितों से पूछी समस्याएं
दो हजार से अधिक तिरपालों का किया वितरण, स्थायी समाधान का आश्वासन
आसनसोल : राज्य के श्रम एवं विधि मंत्री मलय घटक ने बुधवार को आसनसोल उत्तर विधानसभा अंतर्गत बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. मेयर परिषद सदस्य (क्रीडा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, तृणमूल जिला महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष रेखा सिंह आदि उपस्थित थी.
ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से शिल्पांचल में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा से रेलपार एवं गारूई नदी संलग्न इलाकों में बाढ़ जैसे हालात होने से हजारों लोग घर छोडने को विवश हुए. बाढ़ प्रभावित लोग निकटवर्ती स्कूलों, कम्युनिटी हॉल, मंदिरों में आश्रय लिये हुए हैं.
मंत्री श्री घटक ने बुधवार को रेलपार अंतर्गत लाल चौक, आजाद नगर, नयी बस्ती, जहांगीरी मोहल्ला, हाजी नगर, केटी रोड, तरी मोहल्ला, कसाई मोहल्ला, बाबू तालाब, नूर नगर, मदरसा रोड, इकबाल सेतू, फजलू ब्रिज, शितला नदी पार, केशवगंज, कल्ला, वन सरागडीह, रामकिसन डंगाल, पंजाबी मोहल्ला, शिवलाल डंगाल आदि इलाकों का निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से बातचीत की. उनकी समस्याएं सुनीं. बाढ प्रभावित लोगों के बीच बुधवार को दो हजार से अधिक तिरपालों का वितरण किया गया.
श्री घटक लाल चौक एवं आजाद नगर बस्ती में प्रभावित लोगों के घरों में जाकर उनसे मिले. कई घरों की छत टूट गयी थी. टाली, कर्कट एवं कच्चे मकानों की दीवारें गिर गयी हैं. उन्होंने लोगों की समस्या सुनी और मदद का आश्वासन दिया. जहांगीरी मोहल्ला, हाजी नगर के निकट ब्रिज का मुआयना किया. सामने से गुजर रही गारूई नदी के किनारों का मुआयना किया और नदी की सफाई कराने का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि वे बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ हमेशा हैं. उनके स्तर से जो सहयोग होगा, वे करेंगे. रेलपार इलाके में हर साल बरसात में बाढ आने से इलाके के हजारों लोग घरों को छोडने को विवश होते हैं. बच्चों की पढाई, रोजगार, लोगों का काम काज प्रभावित होता है. लोग दूसरों के यहां आश्रय लेने को बाध्य होते हैं. समस्या के समाधान के प्रयास किये जायेंगे.
बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, पार्षद नसीम अंसारी, पार्षद नूर रफत परवीन, पूर्व पार्षद कुर्बान अली आदि ने अपने वार्ड में सफाई किये जाने और समस्या के स्थायी समाधान की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement