20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीवार गिरने से पुरुलिया में दो व आसनसोल में एक की मौत

आद्रा/आसनसोल : बंगाल की खाड़ी में बने निम्म दबाव के चलते लगातार हो रही बारिश से दीवार गिरने के कारण पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर में दो पुरुषों और आसनसोल में एक महिला की मौत हो गयी. इसके साथ ही दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में हजारों कच्चे मकान ध्वस्त हो गये हैं. कई गांव टापू […]

आद्रा/आसनसोल : बंगाल की खाड़ी में बने निम्म दबाव के चलते लगातार हो रही बारिश से दीवार गिरने के कारण पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर में दो पुरुषों और आसनसोल में एक महिला की मौत हो गयी. इसके साथ ही दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में हजारों कच्चे मकान ध्वस्त हो गये हैं. कई गांव टापू बन कर आसपास के इलाकों से कट गये हैं. आसनसोल रेलपार के पंजाबी मोहल्ला में एक दर्जन से अधिक परिवार गारूई नदी के पानी में घिर गये. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने उन्हें निकाल कर सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया.
पुरुलिया के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नंदुवारा मोड़ के निकट डमन सायर तालाब के समक्ष पहली घटना हुई. रघुनाथपुर नगरपालिका के सात नंबर वार्ड के बालीचुड़ा इलाके के निवासी सह ऑटो रिक्शा चालक सोनू खान ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह सवारी लेने डमन सायर तालाब के किनारे से नंदुवारा मोड़ की ओर जा रहा था. तेज बारिश के कारण तालाब के किनारे अंतिम छोर पर जाते ही ऑटो के दोनों पहिये जमीन में धंस गये. उसे निकालने के लिये बेटे फैयाज खान तथा परिजनों को बुलाया.
पहियों को निकालने की कोशिश कर रहे थे तभी अचानक पास की 30 फीट लंबी तथा 15 फीट ऊंची दीवार उनके ऊपर गिर पड़ी. स्थानीय निवासियों ने सभी को दीवार के नीचे से बाहर निकालकर रघुनाथपुर सुपर स्पेशियलटी अस्पताल में भरती कराया. बेटे फैयाज खान तथा सिकंदर मिर्जा की मौत हो गयी.
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि डमन सायर तालाब में नहाने के लिये स्थानीय महिला मालती बाउरी वहां से गुजर रही थी. दीवार गिरने से वह भी उसकी चपेट में आकर घायल हो गयी. घटना के बाद रघुनाथपुर नगरपालिका के चेयरमैन भवेस चटर्जी ने घटनास्थल का दौरा किया. घायलों में से तीन की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
घायलों तथा मृतकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिये सरकार को जानकारी दी गयी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिये पुरुलिया सदर अस्पताल भेजा गया है.
इधर,आसनसोल में गोधूलि स्थित बीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंज की दीवार गिरने से बगल से गुजर रही गोधूलि गली एमबी लेन निवासी चिंता देवी रजक (38) बुरी तरह घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने उन्हें मलबे से निकाल कर आसनसोल जिला अस्पताल भेजा. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुआवजे और नौकरी की मांग पर स्थानीय लोगों ने शव के साथ टेलीफोन एक्सचेंज में घंटों प्रदर्शन किया और बीएसएनएल अधिकारियों को बंधक बनाये रखा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel