Advertisement
चंडीपुर में पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलती मिलीं दो छात्राएं
इलाके में सनसनी, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका जांच में जुटी आउसग्राम थाना पुलिस पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के आउसग्राम थाना के चंडीपुर ग्राम के आदिवासीपाड़ा में गुरुवार सुबह पेड़ से दो छात्राओं का झूलता शव देखकर समूचे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चायें शुरू हो गयी हैं. […]
इलाके में सनसनी, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
जांच में जुटी आउसग्राम थाना पुलिस
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के आउसग्राम थाना के चंडीपुर ग्राम के आदिवासीपाड़ा में गुरुवार सुबह पेड़ से दो छात्राओं का झूलता शव देखकर समूचे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चायें शुरू हो गयी हैं.
रहस्यमय ढंग से दो आदिवासी किशोरियों को पेड़ से झूलता देख ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को पेड़ से उतार पोस्टमार्टम के िलये बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज िदया. पुलिस ने बताया कि छात्राओं की िशनाख्त मामनी बेसरा तथा महालक्ष्मी हेम्ब्रम के रूप में हुयी है. दोनों स्थानीय स्कूल में 11वीं की छात्रा थी. काफी घनिष्ठ मित्रता थी. संभवत: दोनों ने आत्महत्या की है. स्थानीय िनवािसयों ने भी कहा िक मामनी और महालक्ष्मी दोनों पक्की सहेिलयां थीं. हमेशा दोनों साथ ही रहती थीं. पढ़ना, घूमना, खेलना सब कुछ साथ ही करती थीं. प्राथमिक पड़ताल के बाद पुलिस भले ही इसे आत्महत्या का मामला बता रही है लेिकन परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. उनका कहना है िक आखिर दोनों आत्महत्या क्यों करेंगी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement