Advertisement
डॉ श्यामाप्रसाद की जयंती पर भाजपा ने निकाली रैली
राज्यपाल के िवरुद्ध सीएम की िटप्पणी की िनंदा राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग बांकुड़ा. जिले के ओंदा थाना अन्तर्गत ओंदा बाजार में भारत केशरी डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 116वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर ओंदा बाजार इलाके में रैली िनकाली गयी. बादुिरया एवं बारासात में फैली िहंसा रोकने में राज्य सरकार […]
राज्यपाल के िवरुद्ध सीएम की िटप्पणी की िनंदा
राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग
बांकुड़ा. जिले के ओंदा थाना अन्तर्गत ओंदा बाजार में भारत केशरी डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 116वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर ओंदा बाजार इलाके में रैली िनकाली गयी. बादुिरया एवं बारासात में फैली िहंसा रोकने में राज्य सरकार की नाकामी को लेकर पथ सभा आयोिजत की गयी. इस दौरान राज्य की िबगड़ती कानूनी-व्यवस्था को देखते हुये राष्ट्रपति शासन की मांग की गयी. इस बारे में प्रदेश किसान मोरचा के सदस्य अजय घटक ने कहा िक राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गयी है. बादुड़िया इसका ज्वलंत उदाहरण है. दार्जिंलिंग भी सुलग रहा है. राज्य सरकार इस पर काबू करने में नाकाम हो रही है.
राज्य की हालत बदतर होती जा रही है. राज्यपाल पर की गयी मुख्यमंत्री की िटप्पणी अशोभनीय है. इसके िवरोध में राज्य के कोने-कोने में विरोध सभा का आयोजन किया जा रहा है. केंद्र सरकार से मांग है िक राज्य की बिगड़ती हालत को देखते हुये यहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाये. मौके पर राज्य अनुसूचित मोरचा के उपाध्यक्ष जयंत मंडल, िवष्णुपुर सांगठनिक जिला के महासचिव अमरनाथ शाखा, अंजननाग चौधुरी तथा कल्याण चटर्जी समेत कई सौ भाजपायी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement