Advertisement
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ओपीडी का उद्घाटन
मंत्री मलय घटक ने गिनायी राज्य सरकार की विभिन्न उपलब्धियां आसनसोल : श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने गुरूवार को आसनसोल जिला अस्पताल परिसर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. मौके पर मेयर जितेन्द्र तिवारी, अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी, जिला परिषद् अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, उपाध्यक्ष सुधाकर […]
मंत्री मलय घटक ने गिनायी राज्य सरकार की विभिन्न उपलब्धियां
आसनसोल : श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने गुरूवार को आसनसोल जिला अस्पताल परिसर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया.
मौके पर मेयर जितेन्द्र तिवारी, अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी, जिला परिषद् अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, उपाध्यक्ष सुधाकर कर्मकार, महकमा शासक प्रलय राय चौधरी, उपमेयर तब्बसुम आरा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, सीएमओ डॉ देवाशीष हलदार, अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास, सहायक अधीक्षक डॉ कोकंन राय, एमएमआइसी (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, एमएमआइसी (वाटर सप्लाइ) पूर्ण शशि राय, एमएमआइसी (स्वास्थ्य) दिवेन्दु भगत, एमएमआइसी (अल्पसंख्यक उन्नयन) मीर हासिम, एसीपी (ट्रैफिक) प्रशांत दास, बोरो चेयरमैन दयामय राय, बोरो चेयरमैन समित माजी, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, पार्षद विनोद यादव, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद सोना गुप्ता, पार्षद विश्वजीत राय चौधरी, रवी उल इस्लाम आदि उपस्थित थे.
पूर्व वर्दवान में मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने जिला अस्पताल क ा उद्घाटन किया. जिसका सजीव चलचित्र प्रोजेक्टर के जरिये पर्दे पर दिखाये गये. वहां मुख्य मंत्री के उद्घाटन के बाद श्रम सह विधि व न्याय मंत्री श्री घटक ने आसनसोल सुपर स्पेशलिस्टी अस्पताल के मुख्य द्वार का फीता काटा.
साथ ही मेयर श्री तिवारी ने शिलापट्टा का अनावरण किया. मंत्री श्री घटक , मेयर श्री तिवारी तथा अड्डा चेयरमैन श्री बनर्जी आदि ने संबोधित किया. डॉ दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया. सनद रहे कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ओपीटी का कार्य शुरू किया गया है. बाकी के विभागो भी शीघ्र शुरू होगे. कार्यक्रम के दौरान बोरो चेयरमैन दयामय राय का स्वास्थ्य बिगड गया. उनको तुरंत चिकित्सा मुहैया करायी गयी. चिकित्सको ने रक्तचाप बढने के कारण उनको एंबूलेंस से अस्पताल भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement