18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर में डकैती की योजना बनाते 10 लोग गिरफ्तार, जेल हिरासत

सुनवाई के बाद सभी की जमानत याचिका नामंजूर हो गयी. अगली सुनवाई पांच नवंबर को होगी.

दुर्गापुर. दुर्गापुर थाने की पुलिस ने डकैती की योजना बनाते 10 लोगों को गिरफ्तार किया. सोमवार को सभी आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के बाद सभी की जमानत याचिका नामंजूर हो गयी. अगली सुनवाई पांच नवंबर को होगी. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों का उद्देश्य विभिन्न ऊंची इमारतों और बंद घरों में डकैती करना था. रविवार रात सूचना के आधार पर पुलिस ने इस्पात नगर से सटे सबूजनगर संलग्न जंगल में छापामारी चलाया और 10 लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से कई मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया. पकड़े गये सभी आरोपी अलग-अलग इलाके के रहने वाले है. जांच के दौरान उनके पास से रॉड, भुजाली, रस्सियां, जंजीरें, दरवाज़ा तोड़ने वाले उपकरण और चाबियां जब्त की गयीं. पकड़े गये आरोपियों में विक्रम बाला, अजय वाल्मीकि, राकेश सरकार, शुभेंदु सिकदार, पुणेंदू धीवर, शेख शरीफुद्दीन, पिंटू शेख, मानव दे एवं विकास मार्टिन शामिल हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पूजा के पहले टाउनशिप के विभिन्न इलाकों में सभी चोरी एवं डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें