कोलकाता. अवैध कॉल सेंटर खोलकर लोगों को दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में पुलिस ने दिग्विजय नस्कर नामक एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को उसे लालबाजार के एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर से गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस पहले ही छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. उनसे पूछताछ के बाद दिग्विजय के नाम का पता चला. शुक्रवार को उसे अदालत में पेश करने पर सात जून तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है