पुरुलिया. जिले के पारा थाना क्षेत्र के बनबेरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य आहत हो गयीं. मंगलवार शाम हुई घटना में मृत महिला का नाम अंजना रुईदास(40) और ठिकाना बनबेरिया गांव की बताया गया है. जब आसमान से बिजली गिरी, तब नीचे खेत में चार महिलाएं धान रोप रहीं थीं. बिजली की चपेट में आकर चारों महिलाए आहत हो गयीं. उन्हें तुरंत पारा प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अंजना रुईदास को मृत करार दिया. बाकी तीन महिलाओं को रघुनाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया देवेन महतो सरकारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया. घटना का पता चलते ही पारा पंचायत समिति के सभाधिपति दीपक कुंभकार अस्पताल गये और घायलों का हाल जाना. उन्होंने पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है